ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की प्राथमिकता जान बचाना, राजनीति नहीं: गोपाल राय

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:29 PM IST

Delhi governments priority is to save lives
Delhi governments priority is to save lives

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता जान बचाना है (Delhi government priority is to save lives) न कि राजनीति करना. उन्होंने यह भी कहा कि जिसे इसपर राजनीति करनी है वह स्वतंत्र हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों से इस दिवाली पटाखे न जलाने की अपील की.

नई दिल्ली: पटाखों पर बैन को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता जान बचाना (Delhi government priority is to save lives) है न कि राजनीति करना. उन्होंने कहा कि दिवाली के एक दिन पहले, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 250 है जो कि हानिकारक श्रेणी में आता है. ऐसे में यह संभावना है कि दिवाली के बाद इसमें और वृद्धि हो जाए. इसलिए उन्होंने दिल्ली के लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हर साल सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. दिवाली तो हम हर साल मनाते हैं, लेकिन इस साल दिल्ली की जनता से हमारी अपील है कि प्रदूषण की रोकथाम करने में हमारी मदद करें. खासकर युवा वर्ग इसका संकल्प लें कि वह अपने शहर में प्रदूषण रोकने में मदद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्ष दिवाली के बाद प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, जिसका बच्चों और वृद्ध लोगों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. यह प्रदूषण पटखे जलाने से बढ़ता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की हो सकती है कैद भी

वहीं, पटाखों पर प्रतिबंध की आलोचना पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता. जिसे इस पर राजनीति करनी है वे कर सकते हैं. हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं, लेकिन न्यायालय के निर्णय के बाद अब इस मामले में बहस की कोई गुंजाइश नहीं बची है. जब हमारे पूर्वज दिवाली मनाते थे तब पटाखे नहीं थे, क्योंकि तब पटाखे बनते ही नहीं थे. हमारी कोशिश लोगों को जागरूक करना है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के आसपास पराली जलाए जाने की घटनाओं पर भी चिंता जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.