ETV Bharat / state

दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की शुरुआत, कनॉट प्लेस में जलाए गए 51 हजार दीये

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:28 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की शुरुआत की. इसके तहत दिल्ली के कनॉट प्लेस में 51 हजार दीए जलाए गए, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा. इसे देखने के लिए दिल्ली के अलग अलग इलाकों से काफी लोग आए थे.

दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की हुई शुरूवात
दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की हुई शुरूवात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जहां एक तरफ CM अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान जारी किया. वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया कि 28 अक्टूबर से दिल्ली में रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ मुहिम की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए 2500 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर लोगों को इस संबंध में जागरूक करेंगे.

इसी कड़ी में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में दीप जलाओ पटाखे नहीं जन जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान 51 हजार दीया जलाया गया. (51 thousand diyas were lit in Connaught Place) पूरा का पूरा सेंट्रल पार्क दीप की रौशनी में जगमग करता रहा. इस दौरान दिल्ली और एनसीआर से भी भारी संख्या में लोग आए थे.

ये भी पढ़ें: Etv भारत से बोले गोपाल राय- पंजाब के मंत्री ने कम पराली जलाने का दिया है भरोसा

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (environment minister gopal rai)) ने कहा कि दिवाली पर पटाखे जलाने से निकलने वाले डस्ट और धुएं से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होती है. हम किसी भी पार्टी या धर्म से हो, लेकिन हम यह मानते हैं कि पटाखे की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है. एक्सपर्ट की राय है कि जब हवा का रुख बदलता है तो दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है.

दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की हुई शुरूवात

उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि भारी संख्या में लोग पटाखे जलाते हैं. इसका असर दीपावली के अगले दिन दिखाई पड़ता है. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों में दिक्कत बढ़ती जाती है. आंखों में जलन की शिकायत रहती है. यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर वह मुमकिन प्रयास कर रही है कि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके. आज इसलिए हमने यह जागरुकता अभियान शुरू किया है. दिल्ली आरडब्ल्यूए, एनजीओ, पर्यावरण मित्र और अन्य की मदद से इस मुहिम को घर घर तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों से अपील है कि इस दीपावली दीया जलाए, पटाखे नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी लोग अब पेट्रोल डीजल की गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल ले रहे हैं.

राय ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज सेंट्रल पार्क में एक साथ 51 हजार दीए जलाए गए. मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली सरकार की इस मुहिम में दिल्ली का एक एक नागरिक सहयोग करेगा. साथ ही साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे. इस दीपावली हम खुशहाल होकर रोशनी के इस पर्व को परिवार संग मनाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.