ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी पर दिल्ली कांग्रेस ने AAP पर कसा तंज, कहा- समस्याओं से ध्यान हटाने का षड़यंत्र

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 9:24 PM IST

दिल्ली नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी की बात पर दिल्ली कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि यह बयान केवल लोगों को समस्याओं के भटकाने का षडयंत्र है. साथ ही यह भी कहा गया कि आम आदमी पार्टी जन सुविधाओं के मामले में विफल रही है.

Delhi Congress targets Aam Aadmi Party
Delhi Congress targets Aam Aadmi Party

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जब दिल्ली के लाखों लोग निष्ठा और इमानदारी से हाउस टैक्स भर रहे हैं, तो दिल्ली नगर निगम की मेयर चुनाव से पूर्व किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल क्यों साबित हो रही हैं. उनका प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी का बयान, लोगों का मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाने का षडयंत्र है.

उन्होंने कहा, प्रॉपर्टी टैक्स का रिकॉर्ड कलेक्शन जनता की जागरुकता का प्रमाण है न कि आम आदमी पार्टी के गर्वनेंस मॉडल का. आम आदमी पार्टी ने हाउस टैक्स माफी का वादा करके इसके विपरित दुगना टैक्स वसूलकर जनता से धोखा क्यों कर रही है. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम, जनता सुविधाएं मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है. निगम में सरकार बनने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए जमीनी स्तर पर किसी भी योजना को तैयार नहीं किया है.

अनिल चौधरी ने कहा कि मॉनसून की पहली बारिश में दिल्ली में जलभराव और सड़के धसने की घटनाएं सामने आई. इसमें एक ऑटो ड्राइवर की ऑटो गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. वहीं दिल्ली नगर निगम ने नालों से गाद निकालवाने के काम को अंतिम रूप देने के लिए 15 जून की तारीख दी थी, लेकिन पहली बारिश में ही दिल्ली की सड़कें तालाब बन गई. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पीडब्लूडी मंत्री आतिशी 12 मंत्रालयों के बोझ तले इतनी दब गई हैं कि वे मॉनसून से पूर्व नालों से गाद निकालवाने में पूरी तरह विफल हुई हैं.

यह भी पढ़ें-BJP Targets Kejriwal Govt. विज्ञापन खर्च पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, कही ये बात

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप भी लगाया कि दिल्ली में एक भी ऐसी रिहायशी कॉलोनी नहीं है, जहां की सड़कों या गलियों में गड्ढे न हों. इसके चलते बारिश में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो जाता है. मेयर को टैक्स कलेक्शन में बढ़त पर अपनी पीठ थपथपाने की बजाय, जन सुविधाओं को दुरस्त कराना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार हो या दिल्ली नगर निगम, आम आदमी पार्टी की परफॉरमेंस पूरी तरह जीरो साबित हुई है, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक आकांक्षाओं को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश में दिल्ली के झूठे मॉडल का बखान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-MCD में प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बड़ी बढ़ोतरी, केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.