ETV Bharat / state

आर्म्स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले में कोर्ट ने रिकार्ड की चार्जशीट, 20 दिसंबर को सुनवाई

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 4:05 PM IST

राऊज एवेन्यू कोर्ट में हथियार डीलर संजय भंडारी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने चार्जशीट को रिकॉर्ड पर ले मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को विवादास्पद हथियार डीलर संजय भंडारी और अन्य से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में ईडी की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट को रिकॉर्ड पर ले लिया. कोर्ट पूरक चार्जशीट पर मुख्य मामले के साथ सुनवाई करेगा. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.

मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि उसने हाल ही में संजय भंडारी के रिश्तेदारों सुमित चड्ढा और पूजा चड्ढा को तलब किया था, लेकिन उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया था. विशेष न्यायाधीश ने कहा कि नीलोफर आबिदा परवीन ने दलीलों को नोट किया और कहा कि वह आरोप-पत्र को रिकॉर्ड पर ले रहे हैं. पूरक आरोपपत्र को मुख्य मामले के साथ टैग किया जा रहा है. अदालत ने यह भी कहा कि मुख्य मामले के साथ संज्ञान बिंदु पर पूरक आरोप-पत्र पर दलीलें सुनेगी और मामले में संज्ञान लिए जाने पर नए आरोपियों को समन जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने एक हफ्ते में केजरीवाल सरकार को दिल्ली फार्मेसी काउंसिल का गठन करने के दिए आदेश

ईडी कर रही जांच: पूरक चार्जशीट में ईडी ने संयुक्त अरब अमीरात के बिजनेसमैन सीसी थम्पी और ब्रिटेन स्थित व्यवसायी सुमित चड्ढा का नाम शामिल किया है. उनमें से संजय भंडारी कथित तौर पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी हैं. इस मामले में पहले ईडी ने हथियार डीलर संजय भंडारी के मनी लाउंड्रिंग मामले में दक्षिण दिल्ली में पंचशील पार्क में पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित संपति को कब्जे में लिया. जो एसबी हॉस्पिटेलिटी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड कराया गया है.

ईडी ने 2017 में भंडारी और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईडी ने भंडारी के खिलाफ 2020 में पहली चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी रॉबर्ट वाड्रा के साथ भंडारी के संबंधों की भी जांच कर रही है. भंडारी फिलहाल ब्रिटेन में हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की अदालतों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें, दो गेटों पर करें चेकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.