ETV Bharat / state

Delhi Govt School: 17 अप्रैल से नौवीं और 11वीं क्लास की कम्पार्टमेंट परीक्षा, देखें शेड्यूल

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:54 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. 17 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा 2 मई तक चलेगी. पूरा शेड्यूल यहां देखें...

dfd
dfd

नई दिल्ली: दिल्ली का शिक्षा विभाग जल्द 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा परिणाम जारी करेगा. छात्रों का परिणाम शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र परिणाम के संबंध में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें. दरअसल, बीते दिनों तीसरी से आठवीं क्लास के छात्रों का परिणाम जारी किया गया है. इधर, नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने कम्पार्टमेंट स्कूल परीक्षा की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है.

नोटिस के अनुसार, कक्षा IX और XI के लिए सत्र 2022-23 के लिए कॉमन कम्पार्टमेंट स्कूल परीक्षा (CCSE) 17 अप्रैल से शुरू होगी. यह 2 मई तक चलेगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और एनडीएमसी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि IX और XI के लिए कॉमन कम्पार्टमेंट स्कूल परीक्षा (CCSE) 2022-23 17 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाली है. यह परीक्षा सुबह और शाम की पाली में आयोजित की जाएगी.

शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल.
शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल.

परीक्षा के लिए दिए जरूरी निर्देशः छात्रों की सुरक्षा और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दोनों पालियों के स्कूलों के प्रमुख छात्रों के उचित प्रवेश और निकास को सुनिश्चित करेंगे. स्कूल के प्रमुख को परीक्षा के दिनों में उचित स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पीने का पानी, बेहतर फर्नीचर आदि सुनिश्चित करना चाहिए और छात्रों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना चाहिए. सभी विद्यालयों को सलाह दी जाती है कि एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था न हो. एक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षक तैनात किए जाएं.

यह भी पढ़ेंः Unique Bank: दिल्ली में पत्तों का एक ऐसा बैंक जहां ब्याज के रूप में मिलती है खाद

कर्मचारियों की कमी की स्थिति में एक कक्ष में एक निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है, जिसमें अधिकतम तीन पर एक रिलीवर की व्यवस्था हो. कोई भी निरीक्षक रिलीवर दिए बिना परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जाएगा. छात्र को परीक्षा पूरी होने से पहले आंसर शीट जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यह रही 9वीं और 11वीं क्लास की डेटशीट

  1. 17 अप्रैल को नौवीं क्लास की सामाजिक विज्ञान और 11वीं क्लास की हिंदी की परीक्षा होगी. सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी.
  2. 18 अप्रैल को 11वीं क्लास की लेखा/रसायन विज्ञान/इतिहास का पेपर होगा.
  3. 19 अप्रैल को नौवीं का गणित और 11वीं क्लास का समाजशास्त्र /इंजीनियरिंग ग्राफिक्स का पेपर.
  4. 20 अप्रैल को 11वीं क्लास का अर्थशास्त्र.
  5. 24 अप्रैल को 9वीं क्लास का प्राकृतिक विज्ञान, 11वीं क्लास का भौतिकी/ राजनीति विज्ञान का पेपर.
  6. 25 अप्रैल को 11वीं क्लास का अंग्रेजी (कोर) की परीक्षा.
  7. 26 अप्रैल को नौवीं क्लास का अंग्रेजी (लैंग और लिट) और 11वीं क्लास का व्यायाम शिक्षा का पेपर होगा.
  8. 27 अप्रैल को 11वीं क्लास का मैथ्स का पेपर होगा.
  9. 28 अप्रैल को नौवीं क्लास का संस्कृत/पंजाबी/उर्दू- ए/बी और 11वीं क्लास का बिजनेस स्टडी का पेपर होगा.
  10. 29 अप्रैल को 11वीं क्लास का भूगोल का पेपर होगा.
  11. एक मई को नौवीं क्लास का हिन्दी-अ और 11वीं क्लास का होम साइंस का पेपर होगा.
  12. दो मई को 11वीं क्लास का संस्कृत (कोर)/ जीव विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Padma Awards: पद्म पुरस्कार विजेता दाजी को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.