ETV Bharat / state

CM Kejriwal Meeting: सीएम केजरीवाल बोले- यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, लोगों के लिए काम करने का समय

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 2:23 PM IST

दिल्ली में भारी बारिश और इससे उत्पन्न बाढ़ की समस्या को लेकर सीएम केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि 40 साल बाद दिल्ली में भारी बारिश हुई है. इस वक्त आरोप-प्रत्यारोप न करके लोगों की भलाई के लिए काम करने का समय है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भारी बारिश के हालात और यमुना नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर दिल्ली सचिवालय में संबंधित मंत्रियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक के बाद केजरीवाल मीडिया से रूबरू हुए. सीएम ने कहा कि दिल्ली में 40 साल बाद इतनी बारिशत हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बारिश से लोगों को परेशानी हो रही है. यह वक्त किसी पर निशाना या आरोप लगाने का नहीं है. यह वक्त लोगों की भलाई के लिए काम करने का है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8 और 9 जुलाई को 24 घंटे के दौरान 153 मिमी बारिश हुई है. यह अब तक की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. सीएम ने कहा कि 1982 में 170 एमएम बारिश हुई थी. इतनी बारिश जो 40 साल बाद हुई है. इसके लिए दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम तैयार नहीं है. इसके चलते लोगों को परेशानी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब जब 100 एमएम की बारिश हुई है, तब-तब जलभराव हुआ, लेकिन एक आधे घंटे में पानी निकल गया. लेकिन इस बार 153 एमएम की रिकॉर्ड बारिश हुई है.

बाढ़ के खतरे पर क्या बोले केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में बाढ़ के खतरे पर कहा कि 1978 में बाढ़ आई थी, जब हरियाणा से हथनी कुंज बैठक में जब 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
2013 में 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. लेकिन तब बाढ़ नहीं आई. उन्होंने कहा मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार और एक्सपर्ट की राय के अनुसार, दिल्ली में बाढ़ का खतरा नहीं है. हालांकि, हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की है. यमुना से सटे झुग्गी बस्ती में रहने वाले करीब 40 हजार लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा. हम यमुना नदी में बढ़ रहे जलस्तर और मौसम विभाग की पल पल की अपडेट ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Government in Action: दिल्ली में बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

कंस्ट्रक्शन अभी रोक दिया जाए
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को कहा गया है कि जहां जहां सड़को में गड्ढे पड़े हैं. उन्हें फिलहाल मरम्मत कर ठीक नही किया जा सकता. फिलहाल, उनमें पत्थर भर दिया जाए, जिससे दो पहिया या अन्य वाहन चालकों के दुर्घटना होने से बचाया जाए. सीएम ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कार्य को रोक दिया जाए.

ये भी पढ़ेंः Delhi Rain: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया पानी, जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों को खाली कराने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.