ETV Bharat / state

Government in Action: दिल्ली में बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 11:08 AM IST

राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 12 बजे दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के खतरे की मौजूदा स्थिति को देखते सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आपातकाल बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सीएम केजरीवाल दिल्ली में बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति और युमना के बढ़े जलस्तर को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दिल्ली में जारी बारिश के येलो अलर्ट को देखते हुए तैयारियों का भी केजरीवाल आकलन करेंगे. दिल्ली सचिवालय में यह बैठक दोपहर 12 बजे होनी है.

  • Delhi CM Arvind Kejriwal calls a meeting at the Secretariat this afternoon, in the wake of the situation in the city due to incessant heavy rainfall. Minister Saurabh Bharadwaj, Atishi and concerned officers will attend the meeting. The rise in the level of river Yamuna will also… pic.twitter.com/eFWGK7F0Eq

    — ANI (@ANI) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खतरे के निशान से नीचे है पानी
दिल्ली में बारिश और जलजमाव से लोग परेशान हैं. वही, मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते यमुना का जल स्तर भी बढ़ा है लेकिन जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 सेंटीमीटर नीचे है. सिंचाई विभाग का कहना है कि मौजूदा स्थिति का आकलन किया जा रहा है, फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन प्रशासन ने यमुना खादर में रहने वालों को जगह खाली करने को कहा है.

आज स्कूल रहे बंद
दिल्ली में बारिश को देखते हुए सोमवार को यहां सभी सरकारी, निजी स्कूल बंद रहे. इस संबंध में केजरीवाल ने रविवार शाम 5.30 बजे एक ट्वीट कर निर्देश जारी किया. केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में पिछले 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.

सीएम ने ये भी कहा कि दिल्ली में 126 एमएम बारिश हुई. मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा. लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए. दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्या वाली जगहों का इंस्पेक्शन करेंगे. सीएम के इस निर्देश के बाद सरकार के सभी मंत्री एक्टिव मोड में नजर आए.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

Last Updated : Jul 10, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.