ETV Bharat / state

Noida Cyber Crime: अपराधियों के हौसले बुलंद, दो महिलाओं सहित तीन के साथ लाखों की ठगी

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:15 PM IST

नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों का है, जहां तीन लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.

अपराधियों के हौसले काफी बुलंद
अपराधियों के हौसले काफी बुलंद

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर दो महिलाओं सहित तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी मामलों में पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य टीमों की मदद से मामले की जांच की जा रही है. धोखाधड़ी करने वालों की पहचान जल्दी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

पहला मामला: नोएडा के थाना सेक्टर-113 के महागुन माजारिया सोसायटी में रहने वाली महक तोमर का है. पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि उनकी कंपनी में काम करने वाले अकाउंटेंट सुधीर कुमार सिंह ने धोखाधड़ी करके उनकी कंपनी के खाते से 26 लाख 56 हजार रुपए निकाल लिया. पुलिस अकाउंटेंट की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि महिला का मार्केटिंग सॉफ्टवेयर और शेयर बाजार में कारोबार है.

दूसरा मामला: थाना सेक्टर 49 के बरौला गांव में रहने वाले शहाबुद्दीन का है. पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अप्रैल को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया. उसकी आवाज उसके परिचित जैसी लगी. उसने पीड़ित का हाल-चाल पूछने के बाद कहा कि आपके खाते में 20 हजार डलवा रहा हूं. आप मुझे पेटीएम कर दो. उसके फोन में 20 हजार का मैसेज आया. उसने उसे पैसे वापस कर दिए. इसी तरह उसने अपने जाल में फंसा कर उसे कई बार कथित रूप से पैसे ट्रांसफर किया तथा अपने खाते में डलवा लिया. आरोपी ने पीड़ित को अपने जाल में फंसा कर उससे 3,19,000 रुपए अपने खाते में डलवा लिया. बाद में पीड़ित को पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है.

ये भी पढ़ें: झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, पांच लाख का था इनामी

तीसरा मामला: तीसरा मामला थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 19 में रहने वाली कुमारी ज्योति शान का है. उन्होंने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया. पार्ट टाइम जॉब देने का भरोसा दिलाया. पीड़िता का आरोप है कि ठगों ने अपने जाल में फंसा कर उनसे 75 हजार रुपए की ठगी कर ली.

ये भी पढ़ें: Gokalpuri double murder: बुजुर्ग दंपती की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.