ETV Bharat / state

Gokalpuri double murder: बुजुर्ग दंपती की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 3:01 PM IST

दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हुए बुजुर्ग दंपती की हत्या के मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेगी.

Etv Bharat
बुजुर्ग दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्ता

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी व्यक्ति बुजुर्ग दंपती की बहू का बॉयफ्रेंड है, जिसने आरोपी बहू के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. बुजुर्ग दंपती की बहू इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार हो चुकी है. वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है.

बहु का परिवार के साथ होता था झगड़ा: सोमवार सुबह गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले राधेश्याम वर्मा और उनकी पत्नी वीणा का शव उनके घर से बरामद हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि बुजुर्ग के कमरे में रखा 4.5 लाख रुपए और कुछ जेवरात गायब है. आगे की जांच की गई तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जिस अलमीरा से कैश और ज्वेलरी गायब हुई थी. उस अलमीरा की चाबी वहीं पड़ी थी. बदमाशों की एंट्री भी फ्रेंडली लग रही थी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बहु का परिवार में झगड़ा रहता था. बुजुर्ग की बहू पति और बेटे के साथ मकान के ऊपरी मंजिल में रहती थी.

आरोपी है बहू का बॉयफ्रेंड: पुलिस ने इस जानकारी के बाद परिवार के सभी सदस्यों की कॉल डिटेल निकाली. कॉल डिटेल से पता चला कि आरोपी बहू की एक नंबर पर हमेशा बात होती रहती है. पति से पूछताछ में पता चला कि महिला का एक बॉयफ्रेंड है, जिसका नाम आशीष भार्गव है. जांच में ये भी पता चला कि आरोपित महिला एक और नंबर चलाती है. जिसके बारे में किसी को नहीं पता था. उस नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई. पता चला कि वारदात से पहले और बाद में उसने कई बार आशीष से बात की थी.

बहू ने रची थी सास-ससुर की हत्या की साजिश: पूछताछ में आरोपी बहू ने खुलासा किया कि आशीष भार्गव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके सास-ससुर की हत्या की है. आगे उसने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान फेसबुक के माध्यम से वह आशीष के संपर्क में आई. उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई. उनकी इस दोस्ती का पता उनके पति और सास-ससुर को भी चल गया. जिसकी वजह से घर में बार-बार झगड़ा होने लगा. उनके साथ ससुर इस मकान को बेचकर रोहिणी इलाके में मकान लेना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने मकान के कुछ हिस्से का सौदा भी कर लिया था. जिसमें उन्हें 5 लाख टोकन मनी मिली थी. इस बात का पता चलने पर उसे लगा कि प्रॉपर्टी उसके हाथ से निकल जाएगी, इसलिए उसने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढ़ें: ED ने 'बीबीसी इंडिया' के खिलाफ विदेशी फंडिंग में अनियमितता का मामला किया दर्ज

इस तरीके से दिया वारदात को अंजाम: वारदात को अंजाम देने के लिए आशीष अपने साथी के साथ रविवार शाम पहुंचा. दोनों को उसने चुपके से छत पर छुपा दिया. कुछ देर बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. भागने से पहले दोनों अलमीरा में रखे 4 लाख 50 हजार कैश और ज्वेलरी ले गए. साथ ही आरोपियों ने घर के सामान को फैला दिया, ताकि मामला लूटपाट के इरादे से हत्या का लगे. इस खुलासे के बाद आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आशीष और उसका साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर थे. आशीष को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस उसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Woman Murder Case: बुजुर्ग महिला को नौकरानी ने उतारा मौत के घाट, दोस्त संग गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Last Updated : Apr 13, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.