ETV Bharat / state

सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गदर 2, लोगों ने फिल्म के बारे में कही ये बात

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 4:11 PM IST

audience in delhi gave reaction on film gadar 2
audience in delhi gave reaction on film gadar 2

लंबे इंतजार के बाद सनी देओल की बहुप्रतिक्षित फिल्म गदर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस दौरान फिल्म के लिए दर्शकों का जोश देखते ही बना. आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म गदर 2.

दर्शकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: साल 2000 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्‍म 'गदर', बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के साथ लोगों के दिलों दिमाग में घर कर गई थी. उस दौर में न‍िर्देशक अन‍िल शर्मा की इस फिल्म को देखने के लिए लोग ट्रैक्‍टरों में भर-भर कर स‍िनेमा हॉल पहुंचे थे. अब 23 सालों बाद अन‍िल शर्मा, सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर' का सिक्वल लेकर आए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को इस फिल्म की रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की काफी भीड़ दिखाई दी.

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सिनेमाघर के बाहर फिल्म देखकर आए लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान एक दर्शक ने बताया कि वे फिल्म के लिए इतने उत्साहित थे कि उन्होंने ऑफिस से छुट्टी ले ली और पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने आए. उन्होंने कहा कि यह फिल्म हम सभी ने देखी है, इसके चलते फिल्म से हमारा जुड़ाव हमें सिनेमाघर तक खींच लाया.

यह भी पढ़ें-Gadar 2 Leak : रिलीज के दिन लीक हुई सनी देओल की 'गदर 2', HD क्वालिटी में डाउनलोड कर देख रहे लोग

वहीं एक अन्य दर्शक ने बताया कि फिल्म भरपूर एक्शन और इमोशन से लबरेज है. सनी देओल काफी समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं और उन्हें देखने के लिए लोग सिनेमाघर तक जरूर आना चाहिए. साथ ही इस फिल्म के गानों में भी पुरानी गदर फिल्म का टच दिया गया है. वहीं फिल्म के डॉयलॉग जो पुरानी फिल्म में भी सुने गए वे सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इस दौरान कुछ दर्शक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें-Independence day Special: 'तिंरगा' ड्रेस से बनाए स्वतंत्रता दिवस को खास, अपने लुक में ऐसे लगाएं चार चांद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.