ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 2:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी समन को गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि यह साजिश आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है. atishi reaction on summons to cm arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जो समन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया है. वह पूछताछ करने की इरादे से नहीं बल्कि उन्हें जेल में डालने की साजिश के तहत दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. यही कारण है कि झूठे केस बनाकर आम आदमी पार्टी के एक-एक नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. यदि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो I.N.D.I.A गठबंधन के एक-एक नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाएगा.

आतिशी ने कहा कि दो नवंबर को अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. उन्हें पता है कि अगर देश में कोई नेता है जो खुलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलता है तो वह अरविंद केजरीवाल है. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी यदि सबसे ज्यादा किसी से परेशान है तो वह अरविंद केजरीवाल से. फरवरी 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को समेट दिया 70 में से 67 सीट पर जीत दर्ज की. 2020 में फिर से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को भारी मतों से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाकर भेजा.

  • Modi सरकार घबराई है
    जासूसी करने पर उतर आई है

    केंद्र पर कुछ साल पहले आरोप लगा था कि एक देश से सरकार ने malware ख़रीदा है जिसके ज़रिए सरकार विपक्षी नेताओं, अफ़सरों और जजों की जासूसी करवा रही है

    केंद्र के लिए ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है
    - @Saurabh_MLAgkpic.twitter.com/6849Bov7pt

    — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतिशी ने आगे कहा कि अगर 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो जाते हैं तो आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डाल देंगे. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को जेल में डालने का एक ही मकसद है कि वह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के बाद विपक्ष इंडिया एलायंस के जो एक-एक नेता हैं उनको भी जेल में डाला जाएगा. पहला नंबर हेमंत सोरेन का है, जिनको भारतीय जनता पार्टी झारखंड में नहीं हरा सकती, इसके बाद तेजस्वी यादव, स्टालिन और अन्य नेताओं को एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी सीबीआई और ईडी का प्रयोग करके जेल में डालने का काम करेगी. यह देश में लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास है कि आप चुनाव नहीं जीत सकते तो विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दें. मैं बताना चाहती हूं कि आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने से नहीं डरते हम इस देश के संविधान को बचाने के लिए अपनी आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

उन्होंने कहा कि जब एमसीडी का चुनाव आया तो भारतीय जनता पार्टी को पता था कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को जिताएंगे और भारतीय जनता पार्टी को निकाल कर बाहर फेंक देंगे. उन्होंने फिर से हर कोशिश कर ली. एमसीडी के चुनाव को लेट कर दिया. परिसीमन कर दिया, लेकिन फिर भी दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में फिर से चुनाव में जीता दिया. भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है, चुनाव में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा सकते इसलिए आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए पार्टी के एक-एक नेता को जेल में डाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की जमानत खारिज, AAP बोली- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत

मजबूत और ताकतवर होकर निकली आम आदमी पार्टी : दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब-जब आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई है तब- तब पार्टी और मजबूत और ताकतवर होकर निकली है. भारतीय जनता पार्टी वाले चीख चीख कर बता रहे हैं कि अब वह लोग आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. जब से आम आदमी पार्टी बनी है. भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी से परेशान है. भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसपर सबसे ज्यादा हमले केंद्र सरकार ने किए. करीब 170 मुकदमें आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर दर्ज हुए हैं. कल मैं संजय सिंह के यहां बैठा हुआ था तो उनकी पत्नी बता रहीं थी कि केवल अकेले संजय सिंह पर 48 मुकदमे उत्तर प्रदेश की सरकार ने और भारती जनता पार्टी की अलग-अलग सरकारों में दर्ज किए हैं. मुख्यमंत्री के ऊपर दर्जनों मुकदमें दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके जेल में डाला जाए. आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को जेल में डाला जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए. मैं बताना चाहता हूं कि जब-जब आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई है. आम आदमी पार्टी और मजबूत व ताकतवर होकर दोबारा से बाहर निकली है.

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: केजरीवाल को नोटिस, सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, जानें कब-कब क्या हुआ

Last Updated :Oct 31, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.