ETV Bharat / state

आतिशी ने बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाले को DCPCR चिल्ड्रन्स चैंपियन अवार्ड से किया सम्मानित

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:30 PM IST

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को डीसीपीसीआर के पहले चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से कई व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया. इस पर उन्होंने कहा कि डीसीपीसीआर चिल्ड्रन्स चैंपियन अवार्ड पाने वाले लोग देश भर के उन असाधारण लोगों में से हैं, जिन्होंने संघर्ष किया और व्यवस्था में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन वे बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए दृढ़ संकल्पित थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को देश भर के चेंजमेकर्स को बाल अधिकारों और विकास के क्षेत्र में दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के पहले चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया. बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए डीसीपीसीआर के इस अनूठे पुरस्कार द्वारा उन व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, संरक्षण के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "डीसीपीसीआर चिल्ड्रन्स चैंपियन अवार्ड पाने वाले लोग देश भर के उन असाधारण लोगों में से हैं, जिन्होंने संघर्ष किया और व्यवस्था में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन वे बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए दृढ़ संकल्पित थे. यह पुरस्कार देश के बच्चों की बेहतरी के लिए किए उनके प्रयासों और योगदान की पहचान है. यह पुरस्कार उन्हें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करने के लिए और प्रेरित करेगा."

बच्चों के कल्याण के लिए काम करनेवालों को किया गया सम्मानित
बच्चों के कल्याण के लिए काम करनेवालों को किया गया सम्मानित

अवॉर्ड्स की श्रृंखला में 'चिल्ड्रन' श्रेणी को सबसे प्रेरणादायक श्रेणियों में से एक बताते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "इतनी कम उम्र में बच्चों को अपने समुदायों में अपने समकक्षों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए प्रयास करते देखना बहुत प्रेरणादायक है. चाहे वह भोपाल की एक युवा लड़की अपनी झुग्गी में बच्चों के लिए पुस्तकालय चला रही हो या यूपी के बच्चों के मुद्दों पर अपना अखबार निकाल रहे हों. उन्होंने कहा कि देश में कुछ ही लोग है जो अपना दिन रात बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगा देते हैं. ऐसे में यह अवार्ड उन सभी लोगों को एक नई उर्जा प्रदान करती है, जिससे वे नए सफर की तरफ अपनी कदम बढ़ाते है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही प्रेरित करने वाली बात है कि जो बच्चा खुद मुश्किल परिस्थितियों से आता है और वह अपने बारे में ना सोच कर उन लाखों बच्चों के लिए लाइब्रेरी चला रहा है. मेरी समझ से इससे प्रेरणादायक कुछ नही हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस उम्र में अधिकांश बच्चों का जीवन केवल पढ़ाई, मोबाइल फोन या इंटरनेट के इर्द-गिर्द घूमता है, ये बच्चे समाज में एक अविश्वसनीय बदलाव लाने के लिए एक कदम आगे बढ़ गए हैं. शिक्षा मंत्री ने अवॉर्ड पाने वाले विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने समाज और बच्चों के अधिकारों के लिए ऐसे ही काम करते रहिए, क्योंकि यही एक रास्ता है जिससे हम अपने समाज और बच्चों को शिक्षित करके भारत को नंबर 1 देश बना सकते हैं.

यह अवार्ड इन कैटेगरी में दिए गएः डीसीपीसीआर चिल्ड्रन्स चैंपियन अवार्ड्स बच्चों, राजनीति, न्यायविदों, पत्रकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बाल संरक्षण, कला, शिक्षा, खेल, व्यवसाय और सार्वजनिक सेवा सहित 12 श्रेणियों में प्रदान किए गए थे.

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंची पीडब्ल्यूडी मंत्री

मरम्मत कार्य की वजह से यातायात के लिए बंद किए गए चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने शनिवार को एक बार फिर दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी पहुंची. दिल्ली सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने हफ्तेभर बाद एक बार दोबारा शनिवार सुबह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि बारिश के कारण मेंटेनेंस का काम टाइमलाइन से दो दिन पीछे चल रहा है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक अप्रैल तक फ्लाईओवर का पहला हिस्सा हर हालत में यातायात के लिए शुरू हो जाए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से के मेंटेनेंस के दौरान श्रमिकों और मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि काम समय से पूरा हो और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. बता दें कि फ्लाईओवर के पहले हिस्से का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा और इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुझाव पर फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से के मेन्टेनेंस के दौरान दो लेन में से एक लेन को ट्रैफिक के लिए खुला रखा जायेगा ताकि काम के साथ-साथ एक लेन में ट्रैफिक भी चलता रहे और लोगों को असुविधा न हो.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Press Conference : मोदी-अडाणी पर सवाल उठाए तो मुझे संसद से बाहर किया: राहुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.