ETV Bharat / state

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो कराई जाएगी कृत्रिम वर्षा, विंटर एक्शन प्लान तैयार, जानें

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 6:21 PM IST

पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

Delhi's winter action plan ready: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचा तो कृत्रिम वर्षा कराई जाएगी. मंगलवार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए बुलाई गई एनवायरनमेंट एक्सपर्ट मीट में आईआईटी कानपुर ने यह प्रस्ताव दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए मंगलवार को एनवायरनमेंट एक्सपर्ट मीट हुई. इसमें देश और दुनिया के अंदर एनवायरनमेंट के लिए काम करने वाले 24 एक्सपर्ट ने भाग लिया. बैठक में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचा तो कृत्रिम वर्षा कराई जाएगी. इसके साथ ही अन्य कई बिदुओं पर काम कर राजधानी में प्रदूषण को रोका जाएगा.

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो कराई जाएगी कृत्रिम वर्षा, विंटर एक्शन प्लान तैयार
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो कराई जाएगी कृत्रिम वर्षा, विंटर एक्शन प्लान तैयार

सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में देश और दुनिया के अंदर एनवायरनमेंट के लिए काम करने वाले 24 एक्सपर्ट के साथ बैठक की गई. यूनाइटेड नेशन के एनवायरनमेंट के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और अपनी बात रखी.

विंटर एक्शन प्लान तैयार
विंटर एक्शन प्लान तैयार

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वाहनों के निकलने वाले धुएं, बायोमास जलने के धुएं, धूल से होने वाले प्रदूषण, पराली के प्रदूषण के साथ दिल्ली के बाहर के प्रदूषण को कैसे रोका जाए, इन बिंदुओं पर एक्सपर्ट ने अपनी राय रखी. सभी एक्सपर्ट ने लिखित में अपनी राय दी है, इस पर काम करने के लिए डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है.

कृत्रिम वर्षा की डीपीआर तैयार करेगा IIT कानपुरः मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले दिनों सीएम केजरीवाल की बहुत सारे उद्यमियों के साथ बैठक हुई थी. इस दौरान बात हुई थी कि प्रदूषण अगर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाए, तो आर्टिफिशियल वर्षा कराई जाए. बैठक में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट ने प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि कैसे कृत्रिम वर्षा की जा सकती है. पर्यावरण मंत्री ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा है. इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट मीट में प्रदूषण के रोकथाम के अन्य बिंदुओं को भी रखा जाएगा. सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

  • दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने और विंटर एक्शन प्लान को लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स के साथ आज 'Environmental Experts Meet' का आयोजन किया गया। जिसमें 24 एक्सपर्ट्स ने दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए जिन्हें विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया… pic.twitter.com/4WSGDgviY2

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन 13 हॉट स्पॉट का अलग-अलग बनेगा एक्शन प्लान: दिल्ली के अंदर 13 हॉट स्पॉट है, जिनमें आनंद विहार, वजीदपुर , विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, रोहणी, नरेला, द्वारका, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज-2 शामिल है. इन स्थानों पर प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इन स्थानों पर प्रदूषण के अलग-अलग कारण हैं. ऐसे में इन सभी स्थानों के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाएगा. इसके लिए अलग टीम होगी और अलग से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है
  2. Delhi Winter Action Plan: पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- 9 सालों में घटा 46 फीसदी प्रदूषण
  3. Diwali 2023: दिल्ली में दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे, बनाने और बिक्री पर केजरीवाल सरकार ने अभी से लगाई रोक
Last Updated :Sep 12, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.