ETV Bharat / state

यूपीएससी की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 5 जून तक करें आवेदन

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:46 PM IST

सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों छात्रों के लिए काम की खबर है. अगर वह फ्री कोचिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आरसीए में आवेदन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी डिटेल्स...

d
kdk

नई दिल्ली: UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों (जो आर्थिक रूप से कोचिंग लेने में सक्षम नहीं हैं) के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का आरसीए सटीक जगह है. यहां उन्हें फ्री में कोचिंग दी जाएगी. बस उन्हें 5 जून से पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है. इसके बाद परीक्षा होगी. जो परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फ्री में कोचिंग मुहैया कराई जाएगी. कोचिंग देने वाली संस्थान की खास बात है कि यहां से हर साल काफी संख्या में उम्मीदवार यूपीएससी में सफलता हासिल करते हैं.

सिविल सेवा (Preliminary-cum-Main) परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग (हॉस्टल सुविधा के साथ) के लिए प्रतिष्ठित आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून, 2023 है. इसके लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

यहां आयोजित होंगी परीक्षाः इस आवासीय कोचिंग में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय 18 जून को दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. आरसीए सिविल सेवा की कोचिंग के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध अकादमी है. यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण देता है. इसका एक अनुकूल वातावरण और इकोसिस्टम है, जो सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश में एक सर्वश्रेष्ठ संस्थान है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का दूसरा दिन, 8 टीमों के बीच शुरू हुई अरण्यकांड प्रतियोगिता

इतने लोगों का हुआ चयनः अकादमी ने पिछले साल अच्छे परिणाम दिए. श्रुति शर्मा अव्वल रही और सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की. अपनी स्थापना के बाद से आरसीए के माध्यम से सिविल सेवाओं अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं में 600 से अधिक स्टूडेंट्स चयनित हुए हैं. प्रवेश परीक्षा का प्रारूप, योग्यता, परीक्षा केंद्रों, उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://jmicoe.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंः IIT Delhi Research: शोधकर्ताओं ने विकसित किया मोबाइल रोबोट रोबोम्यूज 5.0, जानिए इसकी खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.