ETV Bharat / state

UGC के चेयरमैन से मिला ABVP प्रतिनिधिमंडल, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:13 PM IST

Breaking News

यूजीसी के चेयरमैन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने जामिया विश्वविद्यालय द्वारा सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश न देने का मुद्दा उठाया.

नई दिल्ली: यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार से सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने यूजीसी के चेयरमैन के सामने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय द्वारा सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश न देने के विषय को उठाया.

एबीवीपी ने यूजीसी चेयरमेन से कहा है कि सिर्फ 20 कोर्स में नहीं बल्कि, सभी कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया की जाए. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जामिया विश्वविद्यालय द्वारा लोकतांत्रिक प्रदर्शन करने पर 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर छात्रों को मानसिक रूप प्रताड़ित करने का विषय संज्ञान में लेने की मांग की. एबीवीपी ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया है. वहीं, यूजीसी के चेयरमेन ने भरोसा दिलाया है कि जो संभव होगा वह किया जाएगा.

जामिया में CUET के तहत हो दाखिला: एबीवीपी की अगुवाई में बीते कुछ दिनों पहले जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन का मुद्दा था कि सभी कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से दाखिला प्रक्रिया की जाए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद जामिया ने उन्हें भरोसा दिलाया और उनकी मांगों पर विचार करने की बात कहीं थी.

ज्ञात हो कि सीयूईटी द्वारा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की अनिवार्यता है. जबकि जामिया प्रशासन केवल सीयूईटी द्वारा 20 पाठ्यक्रमों (15 स्नातक और 5 परास्नातक) में प्रवेश दे रहा है. इस संबध में अभाविप की जामिया इकाई ने बीते 14 मार्च को जामिया प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जामिया प्रशासन ने चार छात्रों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर‌ दिया. साथी ही‌ सीयूईटी की मांग करने वाले विद्यार्थियों को लगातार प्रताड़ित कर रही. वहीं जामिया प्रशासन छात्रों को दिए अपने आश्वासन से भी मुकर रहा है.

एबीवीपी की जामिया इकाई के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दूरदराज और पिछड़े तबके के सभी छात्रों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के समान अवसर प्रदान करेगा. ऐसा न करना उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. आज इस सम्बन्ध में यूजीसी चेयरमैन से मिलकर उचित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया है.

इन कोर्स में सिर्फ CUET के माध्यम से दाखिला: जामिया विश्वविद्यालय की ओर से फरवरी माह में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया था कि सिर्फ 20 कोर्स में ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से दाखिला प्रक्रिया होगी. बाकी कोर्स में CUET मान्य नहीं होगा. इसके पीछे जामिया कम समय का हवाला दे रही है. हालांकि, जामिया ने अपने नोटिस में कहा था कि अगले सत्र से सभी कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से ही दाखिला प्रक्रिया की जाएगी. इस सम्बन्ध में जामिया ने यूजीसी के चेयरमेन जगदीश कुमार को पत्र लिखकर जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें: London में तिरंगे के अपमान पर दिल्ली में भड़का सिख समाज, ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

साल 2022 से CUET के माध्यम से दाखिला प्रक्रिया: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) साल 2022 से शुरू हुआ है. इस टेस्ट का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि 12वीं क्लास पास करने के बाद रेगुलर कॉलेज जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेज में अब स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को CUET क्लियर करना अनिवार्य है. गत सत्र की तरह इस सत्र में भी CUET के माध्यम से ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Economic Survey Report: राजधानी में निजी वाहनों की संख्या में आई 35 फीसदी की कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.