ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:08 PM IST

10 big news of Delhi till 1 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • जानिए दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में कितना बचा है ऑक्सीजन

दिल्ली सरकार की मानें तो मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई तो हुई है, लेकिन किल्लत अब भी बनी हुई है. देखिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में सुबह 8 बजे तक ऑक्सीजन उपलब्धता कितनी रही है...

  • दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत, बैठक कर रहे सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर गंभीर होती है स्थिति और ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल बैठक कर रहे हैं...

  • उपराज्यपाल की बड़ी घोषणा: प्रवासी मजदूरों के खाते में डाले जाएंगे 5 हजार रुपये

लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली से हो रहे पलायन को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी मजदूरों और कामगारों से अपील की है कि दिल्ली छोड़कर न जाएं. उन्होंने यह भी कहा है कि सभी पंजीकृत मजदूरों के खाते में 5 हजार रुपये दिए जाएंगे...

  • कोरोना : अब बिना इंतजार के होगा दाहसंस्कार, 10 घंटे पहले हो रही है चिता तैयार

गुजरात में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. शमशान घाटों पर चिताएं जल रही हैं. पहले शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. अब इसका हल निकाल लिया गया है...

  • दिल्ली के मीठापुर में बीमारी से तंग मां-बेटे ने कर ली आत्महत्या

दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां बीमारी से परेशान होकर मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है...

  • लोनीः लापरवाही के साथ शॉपिंग करने पहुंच रहे लोग, पुलिस ने काटे चालान

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहां बिना मास्क के बाजारों में शॉपिंग करने आए लोगों की कमी नहीं है. इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनके चालान काटे गए और दुकानदारों को हिदायत दी गई...

  • कोरोनाकाल में डॉक्टरों की इंश्योरेंस पॉलिसी जारी रखें, IMA ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र

कोरोना काल में पिछले साल से चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इंश्योरेंस स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है...

  • दिल्ली में ऑक्सीजन इमरजेंसी: सत्येंद्र जैन ने कहा- सिर्फ 10 से 12 घंटे का ही स्टॉक

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में सिर्फ 10 से 12 घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है और हर दिन हमें 700 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है.

  • दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना की गंभीरता बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 28 हज़ार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वही 277 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर 33 फ़ीसदी के पास पहुंच गई है.

  • कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसको लेकर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया उन्होंने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.