ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ससुराल वालों से हुआ झगड़ा तो राजधानी के आगे लेट गया युवक, लोको पायलट ने बचाई जान

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:15 PM IST

young man lay down in front of Rajdhani Express
young man lay down in front of Rajdhani Express

गाजियाबाद में ससुराल वालों से झगड़ा हुआ तो राजधानी एक्सप्रेस के आगे जाकर लेट गया. ट्रेन के लोको पायलट की नजर पड़ी तो जानिए क्या हुआ. young man lay down in front of Rajdhani Express

गाजियाबाद में लोको पायलट की सूझबूझ से बची युवक की जान.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ससुराल वालों से झगड़ा हुआ तो युवक ने जमकर शराब पी, लेकिन इसके बाद जो किया उसने रेलवे पुलिस से लेकर राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट तक को परेशान कर दिया. शराब पीकर वह व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया (young man lay down in front of Rajdhani Express ). सामने से राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी. इसके बाद क्या हुआ जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

अचानक मच गया रेलवे ट्रैक पर हड़कंप: मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है. रविवार दोपहर के समय लोगों ने एक युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा देखा. इसके बाद हड़कंप मच गया. क्योंकि सामने से राजधानी एक्सप्रेस तेज स्पीड से आ रही थी. दिल्ली से असम जा रही राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने भी युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए देखा. लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाई और दूर से ही ट्रेन को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी. युवक के करीब पहुंचते-पहुंचते ट्रेन रुक गई और युवक की जान बच गई (loco pilots prudence saved his life).

मौके पर मौजूद लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवा कर मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं. युवक से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम अमर (32) है. वह पूरी तरह से नशे की हालत में था. पूछताछ में उसने बताया कि उसका ससुराल वालों से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद गुस्से में उसने जमकर शराब पी और फिर रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गया.

लोको पायलट की सूझबूझ: जाहिर है यहां अमर ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान खो सकता था, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से वक्त रहते ट्रेन का ब्रेक लगा दिया. जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या शराब के नशे में गलती से वो रेलवे ट्रैक पर लेट गया था या फिर वह सुसाइड करना चाहता था. इस मामले में एसीपी निमिष पटेल का कहना है कि बाबूराम के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः DME, एलिवेटेड रोड और EPE पर कम होगी वाहनों की स्पीड, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.