ETV Bharat / state

दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाएगी योगी सरकार: मंत्री नरेंद्र कश्यप

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 6:44 PM IST

Yogi government will increase pension of disabled
Yogi government will increase pension of disabled

यूपी सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन को एक हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह करने जा (Yogi government will increase pension of disabled) रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में दिव्यांग सशक्तिकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि योगी सरकार सबका साथ-सबका विकास के सूत्र को लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए मैं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के दायित्व का सफलतापूर्वक निवर्हन कर रहा हूं.

राज्य मंत्री ने कहा कि समाज के अन्य पिछड़े वर्गों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रमुख रूप से पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं छात्रावास निर्माण योजनाएं संचालित कर रही है. वहीं, जल्द दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोत्तरी की (Yogi government will increase pension of disabled) जाएगी.

दिव्यांग पेंशन में होगा इजाफा: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 11 लाख 19 हजार दिव्यांगजनों को 1 हजार 9 करोड़ रुपए बतौर पेंशन उनके खाते में भेजी गई है. दिव्यांग व्यक्ति को, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना के तहत 1 हजार रुपये महीना दिया जाता है. यूपी सरकार का प्रयास है कि जल्द ही दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए प्रति महीने किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणान्तर्गत, प्रदेश के समस्त संसदीय क्षेत्रों में 100-100 दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिए जाने की व्यवस्था है. इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपदों को 28.47 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. इसके सापेक्ष अब तक जनपदों द्वारा 2.68 करोड़ रुपए का व्यय करते हुए 811 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की स्वीकृति प्रदान की गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप

दिव्यांगों को योजनाओं का पहुंच रहा फायदा: राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि दुकान निर्माण/संचालन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.06 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसके सापेक्ष अब तक 23.10 लाख का व्यय करते हुए प्रदेश के 231 दिव्यांगजन इससे लाभान्वित हुए हैं.

वहीं, निःशुल्क बस यात्रा सुविधा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40 करोड़ रुपया का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक 15.09 करोड़ रुपए का व्यय करते हुए प्रदेश के दिव्यांगजन को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन बस निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

6 महीने का पूरा हुआ रोड मैप: कश्यप ने कहा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष दोनों विभागों के 6 महीने का रोड मैप प्रस्तुत किया गया था. मुख्यमंत्री के समक्ष जो रोड मैप रखा गया था उसको 6 महीने के भीतर ही पूरा किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के टॉप टेन विभागों में पिछड़ा वर्ग जन कल्याण विभाग भी शामिल है. पिछड़ा वर्ग जनकल्याण और दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा सभी जिम्मेदारियों को समय के साथ गुणवत्तापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

नगर निकाय में जीतेगी बीजेपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य जनता के सामने नजीर बन रहे हैं. इसका असर उत्तर प्रदेश में आने वाले नगर निकाय चुनावों में भी देखने को मिलेगा. हमारी पार्टी ने चुनाव के पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रसन्न है. हमें भरोसा है कि प्रदेश में आने वाले नगर निकाय चुनावों में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम को डेढ़ लाख करोड़ रुपये दिए जाने के आप के दावे को एमसीडी ने बताया झूठा

सौरभ जयसवाल को बनाया प्रतिनिधि: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने हाल ही में गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल को जन प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया है. उनका कहना है कि उनकी अनुपस्थिति में जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए सौरभ जयसवाल को बतौर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. हमारी प्राथमिकता विकास कार्यों की रफ्तार को गति देना और जन समस्याओं का निस्तारण करना है. सौरभ जयसवाल ने बताया कि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated :Oct 21, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.