ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 10:24 PM IST

Yogi Adityanath will attend convocation ceremony
Yogi Adityanath will attend convocation ceremony

Gautam Buddha University: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उनके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आगामी 24 दिसंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए पूरी तैयारी जोरों पर चल रही है. इससे पहले गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.

अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकती हैं. गुरुवार को प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने प्रेक्षागृह और गेस्ट हाउस और अन्य तैयारियां की समीक्षा की गई. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 1095 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां, इसमें 58% छात्राएं

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में लगभग पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही कार्यक्रम में 370 विदेशी छात्रों को भी डिग्रियां दी जाएगी. इसमें सबसे अधिक छात्र वियतनाम और म्यांमार से हैं, जिनकी संख्या क्रमशः 209 और 120 है. वहीं, अन्य देशों की बात करें तो इसमें लाओस, कंबोडिया, कोरिया, चीन, ताइवान, यमन, यूएसए, कनाडा, सूरीनाम, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान और मंगोलिया आदि देश के छात्र भी शामिल हैं. बता दें, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी एक विशेष जगह बनाई है. विभिन्न देशों के छात्रों का यहां पढ़ना इस बात का प्रमाण है.

यह भी पढ़ें-डीयू ईसी की बैठक में दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों को लेकर कुलपति ने गठित की कमेटी, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.