ETV Bharat / state

गाजियाबाद: तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शत्रु संपत्ति मामले में धरने पर बैठे लोगों को मिला आश्वासन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 10:27 PM IST

tehsil sampoorn samadhan diwas organized
tehsil sampoorn samadhan diwas organized

गाजियाबाद में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोगों की शिकायतों का समाधान किया गया. वहीं शत्रु संपत्ति मामले में धरने पर बैठे लोगों जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 96 समस्याएं आईं. इसके अलावा पूर्व लंबित शिकायतें 39 थीं. इनमें से मौके पर 46 समस्याओं का निस्तारण किया गया. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित कन्या धन योजना के संंबंध में सर्वाधिक शिकायतें आईं.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलहवाली पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि मामला गंभीर पाया गया तो तो दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने एसडीएम मोदीनगर को आदेश दिया कि तहसील दिवस में जो अधिकारी अनुपस्थित रहे, उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए.

वहीं शत्रु संपत्ति मामले में धरने पर बैठे लोगों को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार किसी के साथ गलत नहीं करेगी और किसी के घर नहीं तोड़े जाएंगे यह मामला गृह विभाग से जुड़ा हुआ है और जल्द ही जनहित में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, शासन का आदेश आने के बाद मैं खुद इसपर सुनवाई करूंगा. उनके इस आश्वासन के बाद लोगों ने उन्हें धन्यवाद किया. बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मोदीनगर पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा था कि वह शत्रु संपत्ति के मामले को संसद में उठाएंगे.

गौरतलब है कि मोदीनगर में शत्रु संपत्ति मामले को लेकर ग्रामीणों का धरना करीब दो महीने से जारी है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि शत्रु संपति के मामले का समाधान नहीं हुआ तो वे वोट नहीं देंगे. दरअसल मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव और आसपास के क्षेत्र तकरीबन 18 सौ बीघा भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था, जिसके विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi AQI in Poor Category: राजधानी में 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, लोगों से की गई ये अपील

यह भी पढ़ें-IIT दिल्ली में भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर त्वरित रूप से हो कठोर कार्रवाई-एबीवीपी

Last Updated :Oct 7, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.