ETV Bharat / state

एक्शन में EDMC मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, यमुना किनारे कराया एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:29 PM IST

दिल्ली में कोरोना की रोकथाम(Corona prevention in Delhi) के लिए सरकार लगातार काम कर रही हैं, इसी बीच अन्य बीमारियां न पनपे इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) की तरफ से मच्छर जनित बीमारियों (mosquito borne diseases) की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव (sprayed anti-larva drug) कराया गया.

sprayed-anti-larva-drug-on-edge-of-yamuna-river-by-edmc
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(East Delhi Municipal Corporation) में मेयर पद का पदभार संभालते ही श्याम सुंदर अग्रवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मच्छर जनित बीमारियों(mosquito borne diseases) की रोकथाम के लिए श्याम सुंदर अग्रवाल ने यमुना नदी के किनारे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव(sprayed anti-larva drug) कराया. इसके लिए श्याम सुंदर अग्रवाल ने खुद निगम कर्मचारियों के साथ वोट में सवार होकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया है.


इस मौके पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल(EDMC Mayor Shyam Sundar Aggarwal) के साथ उप महापौर किरण वैद्य, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष, भावना मलिक, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष, कंचन महेश्वरी, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद, रोमेश गुप्ता तथा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

एक्शन में ईडीएमसी मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल



इस मौके पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी निगम कोरोना वायरस(corona virus) की रोकथाम संबंधी कार्य तो कर ही रहा है. साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें:-गम्बूसिया मछली रोकेंगी डेंगू का लार्वा, दिल्लीवासियों को मिलेगी निजात

उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर पूर्वी निगम द्वारा यमुना नदी के किनारों तथा आस पास कीटनाशक दवा एंटी लार्वा स्प्रे(insecticide drug anti larva spray) का छिड़काव किया गया. जिससे निकट इलाकों में रहने वाले लोगों को मच्छरों के प्रकोप एवं उनसे होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:-North MCD: जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार निगम



महापौर ने कहा कि यमुना नदी की साफ-सफाई का दायित्व दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास है. बड़े खेद का साथ कहना पड़ रहा है कि यमुना नदी की सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नदी गंदगी से पटी हुई है और काफी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं.



ये भी पढ़ें:-कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर भी पुलिस सतर्क

उन्होंने कहा कि पूर्वी निगम द्वारा लगातार एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाता है. परंतु मच्छरों की संख्या सीमित करने के लिए नदी की साफ सफाई करवाने की भी आवश्यकता है. महापौर ने कहा कि अंतर्विभागीय सहयोग से ही यह कार्य बेहतर रूप से किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.