ETV Bharat / state

नोएडाः होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से होगी निगरानी

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:25 PM IST

होली और शब-ए-बारात को देखते हुए नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सभी क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटा गया है. इन जोनों के लिए अलग-अलग अधिकारी निर्धारित किए गए हैं. कानून व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं, कई जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

होली और शब-ए-बारात को लेकर नोएडा पुलिस सतर्क

नई दिल्ली/नोएडा: आगामी त्योहारों होली और शब-ए-बारात को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही पूरे गौतमबुद्ध नगर जनपद में धारा 144 लगाई गई है, ताकि होलिका दहन से लेकर होली के त्योहार तक और फिर शब-ए-बरात में किसी प्रकार की कोई असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी पैदा न की जा सके. इसके साथ ही आम और संभ्रांत लोगों के साथ ही धर्म गुरुओं से फीडबैक भी पुलिस विभाग के अधिकारी ले रहे हैं. पेट्रोलिंग भी अधिकारियों द्वारा सभी क्षेत्रों में बढ़ा दी गई है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां पर होलिका दहन किए जाएंगे. दिन और रात दोनों ही समय में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो क्षेत्र का भ्रमण करेंगी.

होलिका दहन से लेकर रंगों के त्योहार होली और शब-ए-बारात के त्योहार को देखते हुए नोएडा पुलिस ने पूरी तरह से कमर कसना शुरू कर दिया है. बाजार से लेकर मॉल तक और पार्किंग से लेकर झुग्गी-झोपड़ी के क्षेत्रों तक पैदल मार्च और निगरानी करने का काम पुलिस कर चुकी है. साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों की सूची भी बनाई जा रही है, जो पूर्व में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बिगड़ने का काम कर चुके हैं. ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है और इन्हें सूचीबद्ध भी किया जा रहा है. वहीं जिन लोगों के ऊपर शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका जाहिर हो रही है, उनके खिलाफ पुलिस पाबंद करने का भी काम कर रही है. यह जानकारी नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिया है.

ये भी पढ़ेंः Police Encounter: कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और दीपक मुंडी के साथी के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सभी क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटा गया है. इन जोनों के लिए अलग-अलग अधिकारी निर्धारित किए गए हैं. कानून व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर ड्रोन कैमरे की भी मदद से निगरानी की जाएगी. जिन क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ने की आशंका होगी, उन जगहों पर पीएसी और अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में किसी के भी द्वारा शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बिगड़ने का कार्य किया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर भी विशेष निगरानी बैरियर लगाकर की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Thief and Snatchers Arrested: अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच चोरों और स्नैचरों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.