ETV Bharat / state

Thief and Snatchers Arrested: अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच चोरों और स्नैचरों को दबोचा

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:18 AM IST

दिल्ली में अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच चोरों और स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली में लगातार चोरी और स्नैचिंग आदि अपराधों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Police arrested five thieves and snatchers
Police arrested five thieves and snatchers

पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: राजधानी में अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने कार की बैटरी चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई 5 कार बैटरी और एक प्लायर बरामद किया है. इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान निपुर उर्फ निखिल के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 3 मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 3 मार्च को दोपहर करीब 1:30 बजे रोहिणी के सेक्टर 8 में एक शख्स गाड़ी की बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था. नॉर्थ रोहिणी पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ जब वहां से गुजरी, तो पुलिस को उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक प्लायर बरामद हुआ. पूछताछ में युवक की पहचान निखिल के रूप में हुई है.

पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

जिले के डीसीपी ने बताया कि तलाशी लेने पर उसकी सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी से कार बैटरी भी बरामद हुई. वहीं जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी स्कूटी पर असली के बजाय एक नकली नंबर प्लेट लगाया हुआ था. इसके बाद आरोपी के कब्जे से बरामद की गई बैटरी को पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, 4200 रुपए नकद और अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए हैं. दोनों ही आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में शामिल एक आरोपी सुल्तानपुरी थाने का बैड कैरेक्टर भी है.

बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 2 मार्च को पीड़ित मोहम्मद मुश्ताक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह काम के सिलसिले से सुल्तानपुर माजरा की एक फैक्ट्री में गया था. इसके बाद वह बैटरी रिक्शा से वापस आ रहा था, जिसमें दो अन्य व्यक्ति भी बैठे थे. ई रिक्शा जैसे ही मंगोलपुरी पेट्रोल पंप पहुंचा, बैटरी रिक्शा में मौजूद दोनों व्यक्तियों ने चाकू निकाल लिया और एक व्यक्ति ने पीड़ित के पेट पर लगा दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने बैटरी रिक्शा चालक पर चाकू रख दिया.

इस दौरान दोनों 16 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजपार्क एसएचओ की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल दानवीर, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, कॉन्स्टेबल योगेश और अमित को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू की और अपने लोकल इनपुट को एक्टिव किया. इसके बाद टीम ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी हरीश और राहुल की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया .

डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे के आदी हैं और इस तरह के कई अन्य अपराधों में वह पहले भी शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी हरीश 6 मामलों में संलिप्त पाया गया है, जबकि आरोपी राहुल उर्फ ​​गड्डा 11 मामलों में आरोपी पाया गया है जो सुल्तानपुरी थाने का बैड कैरेक्टर भी है.

इसके अतिरिक्त दिल्ली देहात के नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दोस्त हैं और चोरी की स्कूटी से स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इसे देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को इनकी जांच के लिए लगाया गया था.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए स्नैचरों की पहचान शिवम उर्फ शिबू और कुणाल उर्फ बोना के रूप में की गई है. दोनों आरोपी लोकेश पार्क और गोपाल नगर नजफगढ़ के रहने वाले हैं. इनके पास से चार स्नैच किया हुआ मोबाइल और चोरी की स्कूटी को बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर रसमुद्दीन, हेड कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह, देव कुमार, प्रवीण, विपिन, देव प्रकाश, कॉन्स्टेबल रवि और उपेंद्र की टीम ने नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में हो रहे स्नेचिंग की वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करके इनके बारे में पता लगाया.

यह भी पढ़ें-घर में चोरी के आरोप में मां-बेटी को पुलिस ने दबोचा, नाबालिग बेटी से करवाती थी चोरी

जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में नजफगढ़ इलाके में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास ट्रैप लगाकर इन दोनों को दबोच लिया. आरोपी जिस स्कूटी से भाग रहे थे, वह चोरी की निकली. तलाशी के दौरान इनके पास से चार मोबाइल फोन और एक पर्स बरामद किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने नजफगढ़ छावला के कई मामलों का भी खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें-नांगलोई से लूट और हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.