ETV Bharat / state

LG-CM की अपील बेअसर, रात भर सड़कों पर भटकते रहे प्रवासी

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 12:36 PM IST

दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके बाद प्रवासी मजदूरों का एक बार फिर से पलायन शुरू हो गया है, जिसको लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली छोड़कर न जाने की अपील की थी. लेकिन बावजूद इसके लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं.

migration did not stop despite LG and Chief Minister appeal in delhi
अपील के बावजूद नहीं रुका पलायन

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील के बावजूद राजधानी दिल्ली से पलायन जारी है. मंगलवार देर रात तक दिल्ली की अलग-अलग इलाके की सड़कों पर प्रवासी सवारी के लिए भटकते रहे.

आनंद विहार, सीलमपुर, ISBT इलाके में लोग बस के इंतजार में रात भर खड़े रहे, जिन्हें बस मिली वह किसी तरीके से बस में सवार हो गए. हालात ये थे कि जिन्हें बस की छत पर जगह मिली वह छतों पर भी बैठकर सवार हो गए.

सवारी के इंतजार में रातभर भटके प्रवासी

ये भी पढ़ें:-कारगर कदम न उठाए जाने से फिर पलायन का दंश, हो रही सिर्फ सियासत

लोगों का कहना है कि लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें खाने-पीने की समस्या हो जाएगी, जिसकी वजह से वह अपने गांव जाना चाहते हैं. दिल्ली में उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. दूसरी तरफ यहां बीमारियों का भी खतरा है.

ये भी पढ़ें:-फिर पलायन का दौर : कारण, दावे, आरोप और सुझाव

आपको बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. दिल्ली उनकी है वह उन्हें छोड़कर न जाएं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से हर संभव मदद का भरोसा जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.