ETV Bharat / state

Delhi flood: बाढ़ का पानी निकलने के बाद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटा MCD

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 11:02 PM IST

दिल्ली नगर निगम बाढ़ राहत की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है. निगम के कर्मचारी दिन रात कार्य करके सड़कों की सफाई में लगे हुए हैं, जिससे यातायात के प्रवाह को सामान्य किया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने बाढ़ का पानी निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं. इस दिशा में निगम ने सड़कों से पानी निकाल कर उनकी साफ-सफाई करने के लिए अपनी मशीनों एवं कार्यबल को मुस्तैदी से तैनात कर दिया है. एमसीडी इस कार्य को 8 सुपर सकर मशीन, 28 बहु उपयोगी वाहनों और 34 सक्शन एवं जेटिंग मशीनों की सहायता से कर रहा है.

निगम ने सुपर सकर मशीन की सहायता से रिंग रोड के उन हिस्सों की साफ सफाई की, जहां से बाढ़ का पानी उतर चुका है. वहीं इस मशीन की सहायता से हकीकत नगर में नजफगढ़ नाले में बाढ़ के कारण आए अतिप्रवाह जल को सड़कों एवं घरों से निकाला जा रहा है. इसके आलावे डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास से जमा पानी एवं गाद को हटा कर सड़क को साफ कर दिया गया है.

नगर निगम द्वारा सक्शन मशीनों की सहायता से आईटीओ में भी जमा पानी को निकाला जा रहा है. जबकि निगम जेसीबी मशीनों की सहायता से भैरों मार्ग के कैरीज वे को साफ करने का कार्य कर रहा है, ताकि जल्द से जल्द इसे यातायात के लिए खोल दिया जाए.

मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप: एमसीडी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम की दिशा में अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. निगम ने राहत कैंपों के लिए 10 मोबाइल डिस्पेंसरी स्थापित की है. बाढ़ राहत शिविरों में मच्छरों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. निगम राहत शिविरों में ओआरएस घोल के पैकेट का वितरण एवं पानी के नमूनों की जांच कर रहा है. इसके आलावे निगम के कंट्रोल रूम में आज मृत पशुओं संबंधी 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निवारण कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: राजधानी के 35 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित, करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें: Delhi flood: मंत्री आतिशी के आरोपों का राजस्व सचिव ने दिया जवाब, बताया राजनीति से प्रेरित

ये भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.