ETV Bharat / state

दिल्ली में नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:29 AM IST

Gang rape with homeless minor in Delhi
Gang rape with homeless minor in Delhi

राजधानी दिल्ली में शेल्टर होम में रहने वाली नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़िता के साथ इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब वह अस्पताल में भर्ती हुई. पीड़िता ने बताया कि पूर्व में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.

दिल्ली में नाबालिग के साथ गैंगरेप

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से मारपीट और गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हुई. पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से गुरुवार को इसकी सूचना मिली. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने गैंगरेप, बंधक बनाने, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता बेघर है, वह फिलहाल साउथ-ईस्ट दिल्ली के एक शेल्टर होम में रह रही थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि लड़की से फिजिकल असॉल्ट हुआ है. डॉक्टरों ने जब लड़की से बातचीत की तो लड़की ने बताया कि उसके साथ आंनद विहार मेट्रो स्टेशन के पास गैंगरेप हुआ है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से गुरुवार को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम अस्पताल में पहुंची और पीड़िता से बातचीत की.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, 24 घंटे में बच्ची से रेप का दूसरा मामला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास आई थी. देर रात आरोपी और उसके दोस्तों ने एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, पीड़िता के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की. उसने बताया कि इससे पहले गाजियाबाद के मोहन नगर में भी उसके साथ गैंगरेप किया गया था. पुलिस का कहना है कि पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के सामने पेश किया गया, जिसके बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.