ETV Bharat / state

दिल्ली के महरौली में महिला के साथ दुष्कर्म, फ्लैट दिलाने के बहाने दोस्त बना था आरोपी, हुआ गिरफ्तार - Women raped in Mehrauli

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 7:29 AM IST

Women raped in Mehrauli: महरौली में एक 36 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके एक मित्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि फ्लैट दिलाने के नाम पर पहले आरोपी ने दोस्ती की फिर महिला के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महरौली में 36 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म
महरौली में 36 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म (Source: ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके से एक 36 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने दुष्कर्म का आरोप अपने एक दोस्त पर लगाया है. दोस्त ने महिला को फ्लैट दिलाने के बहाने उसका यौन शोषण किया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में दी है. पुलिस ने पूरी तहकीकात के बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?
एक 36 वर्षीय महिला ने एक व्यक्ति पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और ये आरोप महिला ने अपने एक मित्र पर लगाया है. जानकारी के मुताबिक महिला और आरोपी की मुलाकात एक फ्लैट खरीदने के दौरान हुई थी. इसके बाद करीब डेढ़ साल तक उनकी दोस्ती रही और मौका पाकर महिला के मित्र ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 14 मई 2024 को महरौली थाने में 36 वर्षीय महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था.

महिला शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह एक फ्लैट खरीदना चाहती थी, इसलिए वह उसके संपर्क में आई और लगभग डेढ़ साल पहले वह दोनों दोस्त बन गए. उसने आरोप लगाए की कथित व्यक्ति ने कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि 2023 के अंत में कथित व्यक्ति उसके घर आया और लगभग 5000 डॉलर लेकर फरार हो गया. 2024 की शुरुआत में उसके पति ने उसे घर से गायब हुए डॉलर के बारे में बताया. इस मामले में महरौली थाने में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की गई. जिसके बाद आरोपी राहुल उर्फ सनी निवासी महरौली दिल्ली उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नोएडा के महामाया बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 4 की छात्रा तीसरी मंजिल से गिरी, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में सीएम केजरीवाल ने किया रोड शो, भारी भीड़ के बीच किया जीत का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.