ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पेट्रोल पंप पर पेमेंट को लेकर विवाद में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 12:50 PM IST

Fight in dispute over payment at petrol pump
Fight in dispute over payment at petrol pump

गाजियाबाद में एक पेट्रोल पंप पर पेमेंट को लेकर विवाद होने पर वहां जमकर मारपीट हुई. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. वहीं इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में पेट्रोल भरवाने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया. यह विवाद पेट्रोल पंप कर्मियों और पेट्रोल भरवाने आए युवकों के बीच हुआ, जिसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी है कि शराब के नशे में आए कुछ युवकों ने पेट्रोल के रुपए मांगने पर झगड़ा किया.

पेमेंट नहीं होने पर हंगामा
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके के पास बस अड्डे के नजदीक वाले पेट्रोल पंप का है. रात को यहां पर कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए आए. पेट्रोल भरवाने के बाद आरोप है कि उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया. जब पेमेंट नहीं मिली तो झगड़ा शुरू हो गया. आरोप है कि आरोपी नशे में भी थे. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनसे दोबारा से पेमेंट मांगी तो झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. वीडियो में भी साफ तौर पर मारपीट और झगड़ा देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने इस झगड़े का वीडियो बनाया और अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. Fierce fight in dispute over payment

पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट

आरोपियों की पहचान की कोशिश

बताया जा रहा है कि वीडियो से ही आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी भी कब्जे में लिए गए हैं. जिस तरह से एनसीआर में छोटी-छोटी बातों पर लोग गुस्से में एक दूसरे से मारपीट रहे हैं यह चौंकाने वाला है. इन दिनों दिल्ली एनसीआर से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें छोटी-छोटी बातों पर लोग एक दूसरे का खून बहा रहे हैं. इस तरह के बढ़ते हुए झगड़े पुलिस की भी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि संबंधित थाने के इंचार्ज को अवगत करा दिया गया है और जल्द मामले में कार्रवाई कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.