ETV Bharat / state

गाजियाबाद में तीन साल की बच्ची सहित 10 नए डेंगू के मरीज मिले

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 4:50 PM IST

गाजियाबाद में डेंगू
गाजियाबाद में डेंगू

दिल्ली एनसीआर में डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टायफस के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

भवतोष शखधर ,सीएमओ,गाजियाबाद

गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर में डेंगू का प्रकोप पिछले कई सालों से लगातार देखने को मिल रहा है. अकेले गाजियाबाद की बात करें तो मंगलवार को गाजियाबाद में डेंगू के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके बाद 2023 में आए डेंगू के कुल मामलों की संख्या 432 पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा आधिकारी भवतोष शखधर के मुताबिक, मंगलवार को बुखार के 129 मरीजों की जांच कराई गई. इसमें डेंगू को 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई.

वहीं, इसके अलावा 1 मलेरिया और 15 स्क्रब टायफस के मामले भी सामने आए हैं. बता दें ये तीनों बीमारियां मच्छरों से होनेवाली हैं. इसलिए इनसे बचने के लिए मच्छरों के पैदा वाले जगहों को साफ रखने की जरूरत है ताकि मच्छरों के लार्वा पर ही रोक लगा दी जाए और मच्छरों की संख्या में कमी आ सके.

मुख्य चिकित्सा आधिकारी भवतोष शखधर के मुताबिक मंगलवार को बुखार के 129 मरीजों की जांच के दौरान डेंगू के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें तीन साल की बच्ची भी शामिल हैं. प्रताप विहार, साहिबाबाद, विजयनगर, अर्थला, संजय नगर, खोड़ा कॉलोनी, भोजपुरी, वसुंधरा इलाके में डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है.सीएमओ के मुताबिक हर दिन तकरीबन 10 से 15 के बीच डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं.

जिला एमएमजी अस्पताल और संजय नगर अस्पताल में डेंगू को ध्यान में रखते हुए 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं. साथ ही सीएचसी में पांच पांच बेड रिजर्व किए गए हैं. जिले की सभी निजी और प्राइवेट ब्लड बैंक से वहां मौजूूद ब्लड और प्लेटलेट्स के आंकड़े लिए जाते हैं. बीते साल की तुलना में इस साल डेंगू की स्थिति काफी बेहतर है पिछले साल डेंगू के तकरीबन 1200 मामले आए थे वहीं इस साल अब तक डेंगू के मामलों की संख्या 500 तक भी नहीं पहुंची है. जो कि एक राहत देने वाली बात है आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में इस बार शहरी क्षेत्र से डेंगू के मामले ज्यादा आ रहेे हैं.

जिला सर्वेलेंस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक के मुताबिक मंगलवार को 175 मलेरिया टीमों ने जिले के 155 ने क्षेत्र का दौरा किया जिसके तहत 7449 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 141 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया.जिसको लेकर 4 गृह स्वामियों को नोटिस जारी की गई है फिलहाल जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

पेट में तेज दर्द, बार-बार उल्टी होना, नाक और मसूड़ों से खून आना, अत्यधिक थकान, बेचैनी, चिड़चिड़ापन आदि डेंगू के लक्षण हैं. डेंगू का लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर को तुरंत दिखाए. घर पर खुद से इलाज करने से बचें. कोई भी दवा बिना डॉक्टर के परामर्श के ना लें. खूब पानी पीएं ताकि शरीर में पानी कमी न होने पाएं. तरल पदार्थ जैसे जूस आदि का सेवन करें

ये भी पढ़ें -Dengu Alert: नोएडा में 30 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ये भी पढ़ें -Dengu Alert : गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप, 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले

Last Updated :Sep 13, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.