ETV Bharat / state

Dengu Alert: नोएडा में 30 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 8:55 PM IST

नोएडा में डेन-2 स्ट्रेन से मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर हो गया है. जांच टीमों ने अभियान तेज कर दिया है. वहीं, डेंगू मरीज तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं.

नोएडा में 30 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि
नोएडा में 30 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि

नोएडा में 30 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शहर में बीते 3 दिनों में 30 नए मरीज मिलने से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 323 हो गई है. डेंगू एक महिला डॉक्टर को अपना शिकार बना चुका है. जानकारी के अनुसार, नए मरीज में डेन-2 स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है. बारिश के बाद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में जरूरी है कि लोग एहतियात बरतें.

नोएडा में 30 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
नोएडा में 30 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जिला अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचने वाले रोगियों संख्या लगातार बढ़ रही, स्वास्थ्य विभाग को अब तक जिले में 500 से ज्यादा डेंगू के लक्षण के मरीज मिले हैं, जिनमें से 323 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है. एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद 46 मरीजों के सैंपल सीरो टाइप टेस्टिंग के लिए भेजे गए. जिनमें से 17 मरीजों में डेन-2 स्ट्रेन मिला है. इस स्ट्रेन से मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी के साथ ब्लीडिंग और लाल चकत्ते होने की शिकायत मिलती है. हालांकि, मरीज तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं.

डेन-2 स्ट्रेन से मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर हो गया है. जांच टीमों ने अभियान तेज कर दिया है.
डेन-2 स्ट्रेन से मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर हो गया है. जांच टीमों ने अभियान तेज कर दिया है.

प्रभावी कदम उठाने का आदेश: सीएमएस का कहना है कि सितंबर से नवंबर तक परेशान करने वाला डेंगू इस बार जुलाई से ही चरम पर पहुंच गया है. इसके आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. बीते दो महीनों में डेंगू मरीजों की संख्या 56 से बढ़कर 323 हो गई है. दरअसल, बीते दिनों हुई बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया है. ऐसे में डेंगू मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है. सोमवार को शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग की एक ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में डेंगू फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया. डेन-2 स्ट्रेन से मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर हो गया है। जांच टीमों ने अभियान तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad: पांच साल की बच्ची समेत डेंगू के 12 और मलेरिया के एक मामले की पुष्टि
  2. Dengu Alert : गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप, 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.