ETV Bharat / state

Delhi Flood: बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, हजारों लोगों को उपलब्ध करा रहा भोजन

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 3:15 PM IST

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राजधानी में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में जुटा है. कमेटी की तरफ से रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोगों तक पका हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा

नई दिल्ली: दिल्ली में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा हुआ है. प्रबंधक कमेटी की तरफ से मयूर विहार फेस वन राहत कैंप सहित अलग-अलग इलाकों के राहत कैंपों में रह रहे हैं लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. कमेटी की तरफ से अलग-अलग राहत कैंपों में ट्रक से पका हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है, जहां कमेटी से जुड़े लोग लोगों के बीच खाने का वितरण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा: तीन दिनों में 1500 बाढ़ पीड़ितों को किया गया रेस्क्यू


कमेटी के पदाधिकारी अवतार सिंह वीरका ने बताया कि यमुना में आई बाढ़ की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. उन्हें सड़कों पर रहना पड़ रहा है. इन बेघर लोगों के लिए गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी ने पके हुए खाने की व्यवस्था की है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इन लोगों को रोजाना दो वक्त का भोजन उपलब्ध करा रहा है.

बाढ़ पीड़ित मयूर विहार फेस वन राहत शिविर से लेकर दो से तीन किलोमीटर तक सड़कों पर रह रहे हैं. रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोगों तक प्रबंधक कमेटी की तरफ से पका हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति बनी रहने तक इसी तरीके से बाढ़ पीड़ितों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा.

आपको बता दें दिल्ली में यमुना के जलस्तर की कमी देखी गई है, लेकिन शनिवार देर शाम हुई बारिश के बाद फिर से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के आईटीओ में पानी भरा हुआ है. दिल्ली की कई ऐसे इलाके हैं, जहां अधिकांश इलाकों में देर रात बारिश के बाद जलभराव की समस्या भी देखी गई. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम वर्षा होने एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. .

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली बीजेपी प्रभारी जय पांडा ने बाढ़ राहत शिविर का किया दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.