ETV Bharat / state

दिल्ली में बिहार के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मकान के छत पर मिली लाश

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:58 PM IST

दिल्ली के करावल नगर में एक मकान से व्यक्ति का शव मिला है. मृतक बिहार का रहने वाला है, जोकि करावल नगर में किराये के मकान में रहता था और यहां मजदूरी किया करता था. मृतक की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

d
d

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे बिहार के एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर का शव मकान के छत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय वीरेंद्र राम के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे करावल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार के एक मकान की छत पर एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मृतक के शरीर पर किसी तरीके के चोट के निशान नहीं मिले. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह साथी लेबर के साथ मकान में रहता था और इलाके में मजदूरी का काम करता था. फिलहाल उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. इसके साथ ही उसके साथ रहे रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Delhi: प्रेम नगर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटका मिला शव

गीता कॉलोनी में स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

गीता कॉलोनी थाने टीम ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से छीना गया 2 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद हुई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि 17 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल छीन लिया था. इस मामले की जांच शुरू की गई. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि गांधीनगर में रहने वाला दो पेशेवर अपराधी कुणाल वर्मा और साजिद अब्बास ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है.

18 जुलाई को साईं भवन के पास से स्कूटी से जा रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हो गई है.
आरोपी कुणाल के खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि साजिद के खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से अलग-अलग थाने में दर्ज तीन मामले का खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुरी में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज़ उत्पीड़ा का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.