ETV Bharat / state

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में तेजस्वी सूर्या बोले- 2024 का चुनाव देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:50 PM IST

2024 का चुनाव देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण
2024 का चुनाव देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

बीजेपी सांसद और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज गाजियाबाद दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों का दौरा किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.

2024 का चुनाव देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या शुक्रवार को गाजियाबाद के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में तेजस्वी सूर्या ने मोदी के 9 सालों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया है. आज हर क्षेत्र में भारत एक नई पहचान कायम कर रहा है.

आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर तेजस्वी सूर्य ने कहा कि आने वाला चुनाव जितना महत्वपूर्ण भारतीय जनता पार्टी के लिए है. उससे ज्यादा कहीं महत्वपूर्ण देश के भविष्य और युवाओं के लिए है. पिछले 9 सालों में आने वाले स्वर्णिम भारत की नींव रखने का काम किया है. देश के तमाम हिस्सों में भ्रमण करने के बाद जनता की एक बात एक सुर में सुनने को मिलती है. प्रधानमंत्री मोदी को अभी और 10 साल देने हैं. प्रधानमंत्री पर आज देश के प्रत्येक व्यक्ति को केवल उम्मीद ही नहीं, बल्कि विश्वास है कि आने वाले सालों में उनके नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत दुनिया में नंबर वन बनेगा.

दूधेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना: तेजस्वी सूर्या गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में गाजियाबाद भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. बीते 9 सालों में गाजियाबाद में अभूतपूर्व विकास हुए हैं. गाजियाबाद में रैपिड रेल की शुरुआत होने वाली है. साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू हो चुका है.

तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर ये आरोप: कर्नाटक चुनाव को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार कर्नाटक चुनाव के दौरान झूठा कैंपेन चलाया. ठीक उसी प्रकार का कैंपेन कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना चुनाव में भी चलाएगी. इसके अलावे आने वाली लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस द्वारा इस तरह का कैंपेन चलाया जाएगा. कांग्रेस देश के युवाओं और गरीबों को कैंपेन के माध्यम से गुमराह करने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में जाते हैं बतौर स्टार प्रचारक, लेकिन अपने ही होम स्टेट में 'कतरा' गया पर, फायरब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या के साथ क्यों किया गया ऐसा व्यवहार ?

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सूर्या ने कहा कि एक तरफ आज हम सभी लोग देश के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी विदेश में भारत की छवि खराब कर रहे हैं. आने वाले 10 महीनों में कांग्रेस देश में और देश के बाहर भारत को बांटने और बर्बाद करने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें: BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का गाजियाबाद दौरा, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.