ETV Bharat / state

घुम्मनहेड़ा गांव को दिल्ली सरकार की सौगात, उप मुख्यमंत्री ने किया हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 1:40 PM IST

दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव को दिल्ली सरकार ने हॉकी स्टेडियम की सौगात दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया और छह दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत की.

Hockey Stadium Inauguration
हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन

नई दिल्ली: दिल्ली के घुम्मनहेड़ा इलाके में बनाये गए हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. स्टेडियम का उद्घाटन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया. साथ ही छह दिवसीय छाज्जू मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की भी शुरुआत की.

घुम्मनहेड़ा गांव में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नए हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया. स्टेडियम के उद्घाटन की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. जिसमें मशहूर हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर और केडी देशी रॉक ने अपने परफॉर्मेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: 'डीएसईयू 100K' प्रोग्राम का आयोजन, बेहतरीन बिजनेस स्टार्ट अप आईडिया देने वाले चार प्रतियोगी सम्मानित

इस स्टेडियम में छाज्जू राम मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत भी की गयी. जिसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट को हॉकी इंडिया की तरफ से मान्यता मिल गयी है और अब से यह हर तीन साल पर आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर उप मुख्यमंत्री ने उनका हौसला अफजाई किया. इस दौरान दिल्ली सरकार के 11 विधायक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जेएनयू में विवादित डाक्यूमेंट्री 'राम के नाम' की हुई स्क्रीनिंग, प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति

इस स्टेडियम का निर्माण आप के युवा विधायक गुलाब सिंह ने करवाया है. जहां खेल और प्रैक्टिस कर युवा खिलाड़ी इस खेल में बेहतर बन कर देश का नाम रौशन कर सकेंगे. वहीं इस मौके पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार धुम्मनहेड़ा स्टेडियम में खिलाड़ियों के आवासीय परिसर के साथ एक हॉकी अकादमी खोलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में अब तक चार विश्व स्तरीय एस्ट्रो-टर्फ हॉकी मैदानों का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार शहर को बेहतरीन खेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.