ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: दिल्ली को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए मिले 21 हजार करोड़ रुपये, जानें क्या हुई घोषणाएं

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 4:05 PM IST

21 thousand crore rupees alloted in budget
21 thousand crore rupees alloted in budget

केजरीवाल सरकार ने बजट में दिल्ली को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए 21000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इससे कूड़े के पहाड़ हटाने, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जैसे कार्य किए जाएंगे, जो दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाएंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली को साफ सुथरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए इस बार बजट में 21 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. साफ, सुथरी और आधुनिक दिल्ली की थीम वाला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राजधानी में स्थित कूड़े के तीनों पहाड़ों को दो साल में समाप्त कर दिया जाएगा. दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, दिसंबर 2024 तक गाजीपुर लैंडफिल साइट और मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को समाप्त किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह हम डेडलाइन दे रहे हैं और ऐसा करके दिखाएंगे. दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए सरकार एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंक्लर का इस्तेमाल भी करेगी. दिल्ली की सड़कों के सुंदरीकरण और अपग्रेडेशन की यह योजना कुल 10 सालों की है. वहीं यातायात को सुचारू करने के लिए सड़कों व फुटपाथों की व्यवस्था को सुधारा जाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: जी-20 के लिए कैसे बनेगी साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली, जानें बजट में इसके लिए क्या हुई घोषणाएं

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कूड़े के पहाड़ दिल्ली की मुख्य समस्याओं में से एक हैं. ये हमारी दिल्ली की छवि को धूमिल कर रहे हैं. इसलिए हमने इस समस्या को दूर करने के लिए एमसीडी के साथ काम करने का निर्णय लिया है, जिससे दिल्ली को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके. साथ ही दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने के आधुनिक यात्री सूचना केंद्र के साथ 1,400 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा. इतना ही नहीं 1,600 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सबसे इलेक्ट्रिक बसों का एक बड़ा नेटवर्क भी तैयार किया जाएगा, जिससे वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: 78,800 करोड़ का बजट पेश, 33 प्वाइंट्स में जानिए पूरा बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.