ETV Bharat / bharat

Delhi Budget 2023: 78,800 करोड़ का बजट पेश, 33 प्वाइंट्स में जानिए दिल्ली वालों को क्या मिला

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 6:13 PM IST

केजरीवाल सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को दिल्ली के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में दिल्ली को साफ-सुंदर और आधुनिक बनाने पर जोर दिया गया. साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी फोकस किया गया. इसके अलावा बजट में जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए 6343 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है.

्ि्
्ि

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में बुधवार को अपना नौवां बजट पेश किया. गत कुछ वर्षों से अलग-अलग थीम, जैसे- ग्रीन बजट, देशभक्ति बजट और गत वर्ष रोजगार बजट पेश करते आ रही दिल्ली सरकार के इस वर्ष का थीम "साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली" निर्धारित किया था. दिल्ली में इस साल G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें दुनिया के शक्तिशाली देशों के प्रमुख दिल्ली आएंगे. उनकी नजरों में दिल्ली दुनिया के खूबसूरत शहरों जैसा दिखाई दे, केजरीवाल सरकार ने अपने बजट में इसी बात को फोकस किया है. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कें, फुटपाथ, यहां तक की दुनिया के उन्नत देशों में जिस तरह के सांकेतक व साफ-सफाई दिखती है, दिल्ली के सभी इलाकों में वैसी व्यवस्था करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

  • दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में वित्तवर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली के वित्त मंत्री श्री कैलाश गहलोत जी का बजट भाषण | LIVE https://t.co/kutT380n1P

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली की सूरत और इंफ्रास्ट्रक्चर को इस वर्ष सबसे अधिक तवज्जो देने की बात कही. उन्होंने कहा कि 8 साल में कई प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. 2018 में सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार हुआ, जो गर्व का अहसास दिलाता है. 2018 में बारापुला का दूसरा चरण पूरा हुआ. दोनों प्रोजेक्ट पहले लंबे समय तक लटके रहे. बारापूला फ्लाईओवर का तीसरा चरण जल्द पूरा होगा. आश्रम फ्लाईओवर बना है, जिससे चार लाख वाहनों की आवाजाही ठीक हुई है. 8 सालों में पीडब्ल्यूडी ने 28 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और पुलों का निर्माण किया है.

दिल्ली बजट की खास बातें

  1. दिल्ली का कुल बजट करीब 3000 करोड़ रुपये बढ़ा, 75,800 से बढ़कर नए वित्त वर्ष के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश.
  2. दिल्ली सरकार का दिल्ली को साफ सुंदर और आधुनिक बनाने पर जोर.
  3. गाजीपुर, भलस्वा और ओखला के कूड़े के पहाड़ अगले लगभग 2 साल में हटाए जाएंगे.
  4. दिल्ली सरकार कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए नगर निगम को 850 करोड़ रुपये का लोन देगी.
  5. 26 नए फ्लाईओवर, अंडर पास और पुल बनाये जाने की योजना. इसमें बारापुला फेज 3 फ्लाईओवर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन और नजफगढ़ फिरनी एलिवेटेड रोड शामिल.
  6. दिल्ली मेट्रो के सहयोग से तीन डबल डेकर की योजना, जिसमें ऊपर मेट्रो चलेगी और नीचे गाड़ियां चलेंगी. 320 करोड रुपये अलग से आवंटित किए गए.
  7. कुल 3126 करोड़ रुपये फ्लाईओवर और पुल के निर्माण के लिए आवंटित.
  8. दिल्ली की पीडब्ल्यूडी की 1400 किमी की सड़कें, सेंट्रल वर्ज, स्ट्रीट, गली और फुटपाथ का कायाकल्प होगा.
  9. सड़कों की कायाकल्प पर अगले 10 साल में 19,466 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस साल इसके 2034 करोड़ रुपये आवंटित.
  10. बजट में शिक्षा के लिए 16575 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.
  11. दिल्ली में टीचर्स, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एजूकेशन के डिप्टी डायरेक्टर्स को टैबलेट दिए जाएंगे.
  12. दिल्ली सरकार के 350 स्कूलों को प्रति स्कूल 20 न‌ए कंम्पयूटर दिए जाएंगे.
  13. दिल्ली सरकार के बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड की संख्या 20 से बढ़कर 37 हो गई है, इसे और आगे बढ़ाया जाएगा.
  14. पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1410 शिक्षकों और प्रिंसिपल को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा गया.
  15. बजट में स्वस्थ के लिए 9742 करोड़ का प्रस्ताव.
  16. दिल्ली में 9 न‌ए अस्पताल बनाए गए उन में से 4 अस्पताल इस साल में काम करना शुरू कर देंगे.
  17. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की संख्या 14000 से 30000 की जाएगी.
  18. दिल्ली के बजट में जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए 6343 करोड़ का प्रस्ताव.
  19. 2023 के अंत तक दिल्ली 1600 और इलेक्ट्रिक बसे आएंगी, अभी 300 हैं.
  20. दिल्ली में 2025 तक 10,480 बसों का बेड़ा हो जाएगा, जिनमे 8280 बसें इलेक्ट्रिक होंगी.
  21. दिल्ली में पहली बार इलेक्ट्रिक हीटर बस इस इलेक्ट्रिक फीडर बसें मोहल्ला बस के नाम से चलाई जाएगी। इनका साइज 9 मीटर होगा.
  22. अगले 12 साल में इलेक्ट्रिक बसों पर इलेक्ट्रिक बसों पर 28,556 करोड रुपए खर्च होंगे जबकि इस साल बस सेवा के लिए 3500 करोड़ आवंटित.
  23. 57 बस डिपो इलेक्ट्रिफाई किए जाएंगे, इस पर 1500 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
  24. सराय काले खां और आनंद विहार अंतराज्यीय बस अड्डे को पीपीपी योजना के तहत, दिल्ली मेट्रो द्वारा रिडेवलपमेंट किया जाएगा.
  25. द्वारका में विश्वस्तरीय बस अड्डा बनाने की योजना का प्रस्ताव है.
  26. हरीनगर और वसंतकुंज में मल्टीलेवल बस डिपो, नेहरू प्लेस और नजफगढ़ में 2 आधुनिक बस टर्मिनल बनाए जाएंगे, अगले साल तक 9 बस डिपो का काम पूरा हो जाएगा.
  27. समाज कल्याण, महिला और बाल विभाग, एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग के लिए कुल 4744 करोड़ का प्रस्ताव.
  28. दिल्ली के बजट में पावर के लिए 3348 करोड़ रुपये रखा गया है.
  29. यमुना को साफ करने के लिए 6 बिंदुओं का एक्शन प्लान.
  30. दिल्ली में हर घर को सीवेज से जोड़ा जाएगा.
  31. सीवर नेटवर्क की डिसिल्टिंग की जाएगी.
  32. यमुना को गंदा कर रहे नालों को डायवर्ट किया जाएगा.
  33. यमुना को प्रदूषित करने वाले उद्योगों को शिफ्ट किया जाएगा.

बजट से पहले सिसोदिया को किया यादः दिल्ली के वित्त मंत्री जब अपना बजट भाषण पढ़ रहे थे उससे कुछ मिनट पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि आज दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. दिल्ली के सब लोग आज मनीष सिसोदिया को बहुत मिस कर रहे हैं पर उनके काम रुकने नहीं देंगे. उनके द्वारा शुरू किए गए सभी काम दोगुनी स्पीड से किए जाएंगे. बजट भाषण के दौरान कैलाश गहलोत ने भी कहा कि मुझे ज्यादा खुशी होती कि यदि बजट को मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत किया जाता. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने करीब ढाई घंटे का बजट भाषण दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.