ETV Bharat / sports

FRENCH OPEN: नोवाक जोकोविच ने दोहराई गलती, किया लाइन जज पर हमला और फिर...

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:27 PM IST

नोवाक जोकोविच जब पहले सेट में फोरहैंड शॉट लगा रहे थे तब उनका शॉट बेसलाइन जज को हिट हुआ. जिसके बाद यूएस ओपन की यादें ताजा हो गईं.

Novak Djokovic after accidentally hitting line judge mid-point at French Open
Novak Djokovic after accidentally hitting line judge mid-point at French Open

पेरिस: विश्व नंबर के एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 2020 की अपनी 35वीं जीत हासिल की और 14वीं बार पेरिस क्वार्टर फाइनल में 6-4, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की लेकिन इस दौरान जोकोविच ने एक गलती को दोहराया जो एक बार फिर उनको फ्रेंच ओपन से वंचित कर सकता था.

  • TENIS // La mala suerte del serbio con los jueces de línea. Novak Djokovic golpeó nuevamente de manera involuntaria a uno de los jueces de línea en su encuentro de este lunes contra el ruso Karen Khachanov, en octavos de final de Roland Garros. Esta vez no pasó a mayores. pic.twitter.com/nlHw6XcxUI

    — La Estrella | Panamá (@EstrellaOnline) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जोकोविच ने जब पहले सेट में फोरहैंड शॉट लगाई तब उनके शॉट से बेसलाइन जज को हिट हुआ.

सर्बियन खिलाड़ी का दिल उस पल के लिए मुंह में आ गया और वो तुरंत उस अधिकारी की ओर भागे. वो उनके पास पहुंचे और ये जानने की कोशिश कि की क्या वो ठीक हैं?

बता दें कि जोकोविच के हाथों कुछ हफ्ते पहले ही यूएस ओपन में एक महिला लाइन जज अंपायर को गेंद लगने के चलते उनको टूर्नामेंट से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. जिसके बाद जोकोविच की एक ग्रैंड स्लैम की उम्मीद कम हो गई थी क्योंकि उस टूर्नीमेंट में बिग थ्री से न तो फेडरर खेल रहे थे और न ही नडाल.

देखिए वीडियो

इसके अलावा जोकोविच इस पूरे साल हर टूर्नामेंट खेले और जीते लेकिन वो यूएस ओपन से डिस्क्वालीफाई हो गए जो इनकी इस साल की एकमात्र हार थी.

जोकोविच ने इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ये काफी अजीब है, मैं लाइंल पर्सन को ढूंढना चाहता था और पता करना चाहता था कि वो ठीक है कि नहीं? क्योंकि मैंने देखा कि उनका चेहरा लाल पड़ गया था जहां गेंद लगी थी."

जोकोविच ने आगे कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वो ठीक हैं मेरा मतलब है, वो निश्चित रूप से बहुत मजबूत और बहादुर तरीके से पेश आए लेकिन ये एक हिट थी क्योंकि मैं बहुत करीब से देख रहा था."

उन्होंने आगे कहा, “जाहिर है कि न्यूयॉर्क में जो कुछ भी हुआ, उसके कारण मुझे लगता है कि लोग इससे कहानी जरूर बनाएंगे. पिछले 15 वर्षों में मेरे और कई अन्य खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.