ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, इस कारण से पहलवान विनेश फोगाट हुईं बाहर

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:54 PM IST

Vinesh Phogat pulls out of Asian Games 2023
विनेश फोगाट एशियाई खेलों से बाहर

एशियाई खेलों के शुरू होने में अब मात्र करीब 1 माह का समय बचा है. इससे पहले भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. घुटने की चोट के कारण स्टार पहलवान विनेश फोगाट एशियाई खेलों से बाहर हो गई हैं.

नई दिल्ली : एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश फोगाट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घुटने की चोट के कारण चीन के हांगझोउ में होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों में भाग नहीं ले पाएगी. विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी.

विनेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी चोट का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं. दो दिन पहले 13 अगस्त 2023 को अभ्यास के दौरान मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया. स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है'.

विनेश ने कहा, 'मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा. मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी'. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके.

इससे अंतिम पंघाल का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने ट्रायल्स में जीत दर्ज की थी और उन्हें स्टैंडबाई के रूप में रखा गया था.

विनेश ने लिखा, 'मैं अपने सभी प्रशंसकों से मेरा समर्थन जारी रखने का आग्रह करती हूं ताकि मैं जल्द ही मजबूत वापसी करके पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं. आपके समर्थन से मुझे मजबूती मिलती है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.