ETV Bharat / sports

FIFA World Cup: जानिए एक ही समय में क्यों खेले जाते हैं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 7:31 PM IST

FIFA World Cup 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup photos  FIFA World Cup news today  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा वर्ल्ड कप की खबर आज  FIFA World Cup  फीफा वर्ल्ड कप
FIFA World Cup 2022

कतर में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ (FIFA world cup 2022) में आज एक ही समय पर दो-दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. मतलब मुकाबले तो पहले की तरह चार ही होंगे लेकिन उसके होने की टाइमिंग सिर्फ 2 रहेगी.

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) का रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर से कतर में हुआ, जबकि खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022में 32 टीमों के बीच ग्रुप दौर का मैच खेला जा रहा है. सोमवार (28 नवंबर) तक सभी टीमों के दो-दो मैच हो गए हैं.

ग्रुप दौर में सभी टीमों के आखिरी मुकाबले 29 नवंबर से शुरू होंगे. ग्रुप दौर के अब तक चार मैच अलग-अलग समय पर शुरू हो रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एक ग्रुप के दो मैच एक ही समय में होंगे. भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे से एक ग्रुप के आखिरी दो मैच होंगे. वहीं, रात 12:30 बजे से दूसरे ग्रुप के दोनों आखिरी मैच होंगे.

एक ग्रुप के आखिरी दो मैच एक ही समय पर होने का दिलचस्प कारण है. 1982 विश्व कप का आयोजन स्पेन में हुआ था. 25 जून 1982 को वेस्ट जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बीच ग्रुप दौर का मैच होना था. इस मैच में फिक्सिंग तक के आरोप लग गए थे.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : रंग बिरंगा ध्वज लिए मैदान में घुसा दर्शक, जानिए फिर क्या हुआ

दरअसल, 1982 विश्व कप में अल्जीरिया ने शानदार शुरुआत की थी. उसने अपने पहले ग्रुप मैच में वेस्ट जर्मनी को 2-1 से हराया था. उसे अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से हार मिली थी. फिर तीसरे मैच में चिली के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल हुई थी. अल्जीरिया एक विश्व कप में दो मैच जीतने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी थी.

अल्जीरिया और चिली के मैच के अगले दिन वेस्ट जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बीच मुकाबला होना था. इन दोनों टीमों के लिए आगे बढ़ने का समीकरण साफ था. अगर जर्मनी की टीम एक या दो गोल के अंतर से ऑस्ट्रिया को हराती है तो दोनों टीमें आगे बढ़ जाएंगी और अल्जीरिया बाहर हो जाएगा. वहीं, वेस्ट जर्मनी के 4-0 या उससे ज्यादा के अंतर से जीतने पर उसके साथ अल्जीरिया की टीम नॉकआउट में जाती.

अल्जीरिया की टीम चाह रही थी वेस्ट जर्मनी मुकाबले को 4-0 या उससे ज्यादा के अंतर से जीते. लेकिन वेस्ट जर्मनी 1-0 से मैच जीत गया और ऑस्ट्रिया के साथ आगे बढ़ गया. जर्मनी और ऑस्ट्रिया पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया गया, जिससे दोनों यूरोपीय देशों को आगे बढ़ने में मदद मिली.

हालांकि, फीफा ने फैसला सुनाया कि किसी भी टीम ने कोई नियम नहीं तोड़ा है और कोई फीक्सिंग नहीं हुई. इस मैच के बाद फीफा ने फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया. उसने एक ग्रुप के आखिरी दो मैच एक ही समय में कराने का फैसला किया. इससे किसी भी टीम को गलत फायदा उठाने का मौका नहीं मिलेगा. तभी से यह नियम चलता आ रहा है.

यह भी पढ़ें : FIFA world cup 2022: किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है कनाडा के लिए ऐतिहासिक गोल करने वाले डेविस का जीवन

Last Updated :Nov 29, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.