ETV Bharat / sports

BWF World Championships : शंकर मुथुसैमी नहीं जीत पाए गोल्ड, सिल्वर मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:50 PM IST

Sankar Muthusamy Subramanian
शंकर मुथुसैमी

बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में तमिलनाडु के शंकर मुथुसैमी (Sankar Muthusamy) ने सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. सात साल से चैंपियनशिप में कोई भी भारतीय शटलर मेडल नहीं जीत पाया था.

सैंटाडर (स्पेन): भारत के शंकर मुथुसैमी (Sankar Muthusamy) ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Championships 2022 ) में सिल्वर मेडल जीता है. पुरुष एकल के फाइनल में चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन से सीधे गेम में 14-21, 20-22 हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण वो गोल्ड से चुक गए. पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक शटलर शंकर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

उनसे पहले अपर्णा पोपट (1996), साइना नेहवाल (Saina Nehwal) (2006) और सिरिल वर्मा (2015) ने चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीते थे. शंकर ने शनिवार को थाईलैंड के पेंटचाफोन तीरारातसाकुल को सीधे गेम में हराया था. इस जीत के बाद वो बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के पुरुष अंडर-19 एकल फाइनल में पहुंचे थे. चौथे वरीय मुथुसामी ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-15 से मात दी थी. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन के हु झे एन को हराया था.

BWF World Junior Championships : शंकर मुथुसैमी ने फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास, रविवार को होगा फाइनल

बीडब्लयूएफ टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने अब तक एक गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं कुल नौ मेडल जीते हैं. लक्ष्य सेन ने 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 2008 में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता है. वह 2006 में भी फाइनल्स में पहुंची थी, लेकिन तब सिल्वर मेडल ही जीत सकी थीं. सिरिल वर्मा भी 2015 में खिताब जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन फाइनल में चीनी ताइपे के चिया हंग लु से हार गए थे. वहीं अपर्णा पोपट (1996) में विश्व जूनियर फाइनल्स में पहुंची थीं.

Last Updated :Oct 31, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.