ETV Bharat / sports

जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए वीजा मिलना तय

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:59 PM IST

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के नाम है. उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर नोवाक जोकोविच हैं.

Novak Djokovic  Australian Open  Novak Djokovic set to get visa  नोवाक जोकोविच  ऑस्ट्रेलियाई ओपन  जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए वीजा मिलना तय
Novak Djokovic

मेलबर्न : स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को जनवरी में निर्वासित किए जाने के बावजूद अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए वीजा मिलना तय है. ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने मंगलवार को कहा कि उसने समाचार पत्रों की रिपोर्टों की पुष्टि की है कि आव्रजन मंत्री ने जोकोविच का संभावित तीन साल के प्रतिबंध के फैसले को बदल दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने इससे पहले कहा था कि कुछ परिस्थितियों में प्रतिबंध अवधि को खत्म किया जा सकता है. आव्रजन मंत्री एंड्रयू जाइल्स के कार्यालय ने निजता के आधार पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें : गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, दादा को समर्पित किया पुरस्कार

सर्बिया के 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच को इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब के बचाव का मौका नहीं मिल पाया था क्योंकि कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने के कारण उन्हें 10 दिन तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित कर दिया गया था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.