ETV Bharat / sports

अनु रानी ने भाला फेंक मे अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्तर से पीछे रही

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:15 PM IST

Javelin thrower Annu Rani
Javelin thrower Annu Rani

अनु रानी ने सोमवार को फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन भाला फेंक में अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया लेकिन इसके बावजूद टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्तर हासिल नहीं कर पाई.

पटियाला: अनु ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्तर से आधा मीटर से अधिक से पीछे रही. अनु ने तीसरे प्रयास में 63.24 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 62.43 मीटर के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने 2019 में दोहा में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था.

  • Many congratulations to #TOPSAthlete #AnnuRani for setting a new national record of 63.24m in the women’s javelin throw at the Federation Cup in Patiala. She surpassed her own previous record of 62.43m set in 2019.
    *Subject to ratification pic.twitter.com/1EDvh9JLP8

    — SAIMedia (@Media_SAI) March 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोक्यो ओलंपिक का महिला भाला फेंक स्पर्धा में क्वालीफिकेशन स्तर 64 मीटर है. एशियाई खेल 2014 में कांस्य और एशियाई चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाली अनु राष्ट्रीय स्पर्धा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही थी.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में लगी आग में अपना सब कुछ गंवाने वाले मध्य प्रदेश के तीरंदाजों ने 'पदक' जीत पेश की बड़ी मिसाल

राजस्थान की संजना चौधरी 54.55 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे जबकि हरियाणा की कुमारी शर्मिला 50.78 मीटर के प्रयास के साथ आठ खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.