ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप 2022 की उल्टी गिनती शुरू, यहां जानें इतिहास और विजेताओं की सूची

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:57 PM IST

FIFA world cup 2022  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup 2022 fixtures  FIFA World Cup photos  fifa world cup 2022 updates  FIFA world cup 2022 history  फीफा विश्व कप 2022  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा विश्व कप 2022 समाचार  फीफा विश्व कप तस्वीरें  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट  फीफा विश्व कप 2022 का इतिहास
FIFA world cup 2022

फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर होने वाला है. इस बार 32 टीम फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही है.

नई दिल्ली : फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर होने वाला है. इस बार 32 टीम फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के बीच खेला जाएगा. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीमों को 4 ग्रुप में रखा गया है.

फीफा वर्ल्ड कप का इतिहास
प्रत्येक 4 साल बाद खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1930 में हुई थी. साल 1930 के पहले संस्करण में मेजबान देश उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा विश्व कप का खिताब जीता था. द्वितीय विश्व युद्ध के कारण साल 1942 और 1946 में इस टूर्नामेंट आयोजन नहीं किया जा सका था. 1934 से 1978 तक इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं. लेकिन 1938 और 1950 में क्रमशः 15 और 13 टीमों ने हिस्सा लिया. 1982 में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गयी. जबकि 1998 में टूर्नामेंट में 32 टीमों के खेलने की अनुमति दी गयी. वर्ष 1930 से अब तक (2018) 21 बार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फुटबॉल का महाकुंभ, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और स्टेडियम के बारें में

ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम
फीफा विश्व कप का खिताब सबसे ज्यादा पांच बार ब्राजील ने जीता है और वह हर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली एकलौती टीम है. इस खीताब को इटली (4), जर्मनी (4), अर्जेंटीना (2) और उरुग्वे (2) जीत चुका है. वहीं नीदरलैंड्स तीन बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर भी खिताब जीतने में नाकाम रहा है.
सर्वाधिक विश्व कप खिताब

ब्राजील (5)

जर्मनी (4)

इटली (4)

अर्जेंटीना (2)

फ्रांस (2)

उरुग्वे (2)

इंग्लैंड (1)

स्पेन (1)

फीफा विश्व कप विजेताओ की सूची (1930-2018):

2018 फ्रांस

2014 जर्मनी

2010 स्पेन

2006 इटली

2002 ब्राजील

1998 फ्रांस

1994 ब्राजील

1990 इटली

1986 अर्जेंटीना

1982 इटली

1978 अर्जेंटीना

1974 जर्मनी

1970 ब्राजील

1966 इंग्लैंड

1962 ब्राजील

1958 ब्राजील

1954 जर्मनी

1950 उरुग्वे

1946 रद्द (2 विश्व युद्ध) - -

1942 रद्द (2 विश्व युद्ध) - -

1938 इटली

1934 इटली

1930 उरुग्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.