ETV Bharat / sports

WPL 2023 : झूलन गोस्वामी इस टीम को देंगी जीत के टिप्स

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 8:52 AM IST

मिताली राज और झूलन गोस्वामी इन टीमों को देंगी जीत के टिप्स
मिताली राज और झूलन गोस्वामी

डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) को लेकर फ्रेचाइजी अपनी टीमों को मजबूत बनाने में लगी हैं. मुंबई फ्रेंचाइजी ने झूलन गोस्वामी को टीम की बॉलिंग कोच और मेंटर बनाया है.

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को अदाणी की टीम गुजरात जायंट्स का मेंटर और सलाहकार नियुक्त किया गया है. मिताली ने 23 साल के लंबे करियर के बाद पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई फ्रेंचाइजी के गेंदबाजों को बॉलिंग के टिप्स देंगी. 40 वर्षीय झूलन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ये जानकारी दी है. गांगुली हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से फिर से जुड़े हैं. वो दिल्ली कैपिटल्स के टीम डायरेक्टर के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ हैं. गांगुली ने कहा कि कैपिटल्स झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अपने साथ जोड़ना चाहती थी, लेकिन वह मुंबई फ्रेंचाइजी के साथ जा रही हैं. गांगुली ने कहा, 'हमने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के साथ आने का प्रस्ताव दिया था. जिसे झूलन ने अस्वीकार कर दिया.

झूलन का क्रिकेट करियर
झूलन ने वनडे में 255 विकेट लिए हैं. वहीं, टेस्ट मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ-साथ टी20 में 56 विकेट झटके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए टीमों की नीलामी की है. अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए अहमदाबाद को 1289 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि मुंबई को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप ने बैंगलोर की टीम को खरीदा.

इसे भी पढ़ें- SAFF U20 football championship : तान्या कांति के पास काबिलियत साबित करने का मौका

मिताली राज का करियर
मिताली राज (Mithali Raj) ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में मिताली ने 7805 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 64 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट मैचों में मिताली के नाम 699 और टी20 में 2364 रन दर्ज हैं. मिताली राज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में मिताली ने 68 रनों की पारी खेली थी. मिताली की कप्तानी में भारत महिला टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थीं.

Last Updated :Feb 2, 2023, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.