ETV Bharat / sports

SAFF U20 football championship : तान्या कांति के पास काबिलियत साबित करने का मौका

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 7:52 AM IST

भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian Women Football Team) बांग्लादेश पहुंच चुकी है, जहां वो शुक्रवार से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत का पहला मुकाबला भुटान से होगा.

तान्या कांति को मिला राष्ट्रीय टीम में मौका
तान्या कांति

नई दिल्ली : आसनसोल की तान्या कांति को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) की महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. भारत की अंडर 20 फुटबॉल टीम में कुल 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. तान्या टीम की मिडफील्डर हैं. चैंपियनशिप शुक्रवार, 3 फरवरी से पड़ोसी देश बांग्लादेश में शुरू होगी. तान्या आसनसोल के सालनपुर में रॉयल बंगाल चैलेंजर्स फुटबॉल कैंप के लिए खेलती हैं. राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर तान्या बेहद खुश है.

तान्या कांति (Tanya Kanti) टीम के साथ बांग्लादेश पहुंच चुकी है. कूचबिहार के दिनहाटा में एक गरीब परिवार से आने वाली तान्या के लिए राह आसान नहीं थी. पिता भजन कांति पेशे से कार ड्राइवर हैं जबकि उनकी मां शंपा गृहिणी हैं. कांति की तीन बहनें भी हैं. उसका बचपन से ही फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे ये सपना पूरा करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.

तान्या ने कोलकाता में एक फुटबॉल शिविर में ट्रायल दिया था. फुटबॉल कोच संजीब बाउरी (Sanjib Bauri) ने तान्या की क्षमता को पहचाना. भले ही उन्हें वहां मौका नहीं मिला लेकिन बाउरी ने उसे अपने मनबहाल रॉयल बंगाल चैलेंजर्स फुटबॉल कैंप में शामिल किया. बाउरी सैकड़ों महिला फुटबॉलरों को फ्री में ट्रेनिंग देते हैं. बाउरी की ने सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों और आदिवासियों के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- Usman Khawaja granted visa : आज भारत पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज

बाउरी ने तान्या को आवासीय फुटबॉल शिविर में भर्ती कर वहीं रखा और प्रशिक्षित किया. तान्या को पढ़ाई जारी रखने के लिए चितरंजन के एक गर्ल्स स्कूल में भर्ती कराया था. तान्या वर्तमान में ग्यारहवीं कक्षा में है. मिडफील्डर तान्या तीन साल से अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है. सबसे पहले उसने अंडर 17 नेशनल चैंपियनशिप में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व किया.

Last Updated : Feb 2, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.