ETV Bharat / sports

World cup 2023: किस टीम का मिडिल ओवर्स में रहा है दबदबा, जानिए किन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया है कमाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:28 PM IST

World cup 2023
विश्व कप 2023

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. भारत के अलावा न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी बेहतरीन खेल दिखा रही है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने मिडिल ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया है.

हैदराबाद: आईसीसी विश्व कप 2023 में खिलाड़ी बीच के ओवर से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक हुए हर मैच में मिडिल ओवर्स अहम कड़ी साबित हुए हैं. क्रिकेट मैच में पावरप्ले और डेथ के ओवर सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. इसके साथ ही मैच में मिडिल ओवर एक अहम रोल निभाते हैं. जो टीमें इस विश्व कप में टॉप काबिज हैं उन्होंने मिडिल ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया है.

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका

विश्व कप 2023 में भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने मिडिल ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया है. इन चारों टीम का टॉप के 4 स्थानों पर दबदबा है. इन सभी टीमों ने मिडिल ओवर्स में शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका के टॉप में जगह बनाई हुई है. भारतीय टीम ने अपने 5 मैच से सभी मैच जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है जबकि 10 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका बेहतरीन रन रेट के चलते नंबर 1 टीम बनी हुई है. तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिय नंबर 4 पर है. उन्होंने लगातार तीन जीत के साथ शानदार वापसी की है.

टीम इंडिया
टीम इंडिया

विश्व कप के पिछले दो संस्करणों की उपविजेता न्यूजीलैंड ने अब तक मिडिल ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले पांच मैचों में कीवी बल्लेबाज ने 97.15 की स्ट्राइक रेट और 171 की औसत से 853 रन बनाकर मिडिल ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में दूसरे स्थान पर कब्जा किया है.

न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड

दो बार का विश्व चैंपियन टीम इंडिया ने मौजूदा सीजन में सभी पांच मैच जीतकर कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित की टीम ने 155.2 की औसत और 95.45 की स्ट्राइक रेट से मिडिल ओवर्स में 776 रन बनाए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मिली हार को छोड़ दें तो दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में बल्ले और गेंद से भी दबदबा बनाए रखा है.

टीम मैच रन आउट औसत स्ट्राइक रेट
न्यूजीलैंड58539170.697.15
इंडिया 577612155.295.45
साउथ अफ्रीका592017184102.22
पाकिस्तान584420168.893.78
श्रीलंका 58001916098.29
ऑस्ट्रेलिया577321154.688.65
बांग्लादेश564820129.674.65
इंग्लैंड575228150.4100
अफगानिस्तान 565228130.476.53
नीदरलैंड561231122.477.86

साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक के मैचों में 11 से 40 ओवर के बीच 184 की औसत और 102.22 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं. वो इस मामले में सबसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. उनसे भारत के खिलाफ199 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 177 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई की टीम मीडिल ओवर्स में 154.6 की औसत से 773 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया
टीम मैच रन विकेटइकोनमीऔसतस्ट्राइक रेटडॉट्स
न्यूजीलैंड 5750295.1825.8629.93413
साउथ अफ्रीका 5 745 275.64 27.59 29.33451
ऑस्ट्रेलिया 5737 245.63 30.7132.75360
इंडिया572523 4.8331.52 39.13469
नीदरलैंड 5872 19 5.8145.89 47.37 429
अफगानिस्तान573118 5.2340.6146.56 411
श्रीलंका584118 6.0646.72 46.22391
बांग्लादेश 5907 17 6.1653.3552377
पाकिस्तान5869 176.1951.12 49.59403
इंग्लैंड5774 13 5.8659.54 60.92 332

विश्व कप 2023 में बीच के ओवरों में किस टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है इसकी बारे में बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर नजर आती है. कीवी गेंदबाजों ने 29.93 के स्ट्राइक रेट और 25.86 के औसत से 29 विकेट लिए हैं, जो कि इस टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 4.83 रन प्रति ओवर की शानदार इकॉनमी और 31.52 की औसत से 23 विकेट लिए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने अकेले 11 विकेट निकाले हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बीच के ओवर्स में 27.59 की औसत से 27 विकेट लिए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने 30.71 की औसत 24 विकेट चटकाए हैं.

इन आंकड़ों से पता चलता है कि कौन सी टीम इस विश्व कप में मिडिल ओवर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस विश्व कप में इंग्लैंड, नीदरलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को बीच के ओवर्स में शानदार प्रदर्शन ना कर पाने के चलते हार पर हार मिली हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचें बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 PAK vs SA : साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से दी करारी मात
Last Updated :Oct 28, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.