ETV Bharat / sports

टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद मिलर ने बचाई साउथ अफ्रीका की लाज, सेमीफाइनल में शतक जड़कर स्कोर पहुंचाया 200 के पार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 6:45 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार शतकीय पारी खेली है. ये पारी तब आई है जब उनकी टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था.

David Miller
डेविड मिलर

कोलकाता : साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुंहतोड़ जवाब दिया. मिलर ने एक अकेले योध्दा की तरह एक छोर संभाले रखा और उनके दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. उन्होंने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. वो अपनी इस पारी को लंबा नहीं बढ़ा पाए और 101 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

  • INCREDIBLE HUNDRED FOR DAVID MILLER IN SEMIFINAL...!!!!!

    When he came to bat South Africa was 24/4 from then he scored 101* runs from 115 balls against Australia in this World Cup Semifinal.

    - One of the greatest Hundred in the history of World Cups. pic.twitter.com/nmIuOxINKu

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका को 1 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया. टीम ने 12 ओवर होते-होते 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद डेविड मिलर ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पारी को 119 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हो गए.

डेविड मिलर का साथ कोई भी बल्लेबाज नहीं दे पाया और एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते गए. मिलर ने 115 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 5 छक्कों के साथ 87.83 की स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसकी अगली ही गेंद पर कमिंस को एक और छक्का मारने के चक्कर में डेविड मिलर 101 रन के स्कोर पर बाउंड्री लाइन पर ट्रेविस हेड के हाथों डीप मिडविकेट पर आउट हो गए.

मिलर की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन बनाने होंगे. इस सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम अहमदाबाद में भारत के साथ 19 नवंबर को फाइनल खेलते हुए नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर साबित हुई चौकर्स, मात्र 24 रन पर गंवाए 4 विकेट
Last Updated : Nov 16, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.