ETV Bharat / sports

World Cup 2023: पाकिस्तान को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली लगातार दूसरी करारी हार, जानिए मैच का पूरा हाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 10:56 PM IST

Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम को 62 रनों से मात दे दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

बेंगलुरु : आईसीसी विश्व कप 2023 के 18वें मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 62 रनों से करारी हार मिली है. ये पाकिस्तानी टीम की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 45.3 ओवर में 305 रनों पर आउट हो गई. ये ऑस्ट्रेलिया की टीम की विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने इससे पहले श्रीलंका को हराया था.

  • A 62-run victory for Australia with Marnus Labuschagne holding onto the winning catch #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 367/9
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की और वनडे विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी दूसरी ओपनिंग साझेदारी कर डाली. इन दोनों ने मिलकर 33.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े. डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों के साथ 163 रन बनाए. तो वहीं मिशेल मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों के साथ 121 रन बनाए. इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 27 और जोश इंग्लिश ने 13 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 और हारिस राऊफ ने 3 विकेट अपने नाम किए.

पाकिस्तान की पारी - 305/10
पाकिस्तान को अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 134 रन जोड़े. अब्दुल्ला शफीक ने 61 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 64 रन बनाए. तो वहीं इमाम-उल-हक ने 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 46 रन और सऊद शकील ने 30 रन बनाए. ये सभी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और 62 रन टीम हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए पहुंची धर्मशाला, फैंस ने किया जोरदार स्वागत
Last Updated :Oct 20, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.