ETV Bharat / sports

सिंगापुर के टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में शामिल, वॉर्नर को भारत दौरे के लिए आराम

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 3:07 PM IST

T20 World Cup  Tim David in Australian squad for T20 World Cup  Warner rested for India tour  Senior opener David Warner  International Cricket Council  टी20 विश्वकप  वॉर्नर को भारत दौरे से आराम दिया गया  टिम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
T20 World Cup

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लंबे शॉट जमाने के लिए मशहूर 26 साल के टिम डेविड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका दिया गया है.

सिडनी: सिंगापुर में जन्में आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में शामिल किया गया है. वहीं, सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को भारत दौरे से आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया.

लंबे शॉट जमाने के लिए मशहूर 26 साल के डेविड ने 2019 और 2020 में सिंगापुर की तरफ से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें उनका औसत 46.5 रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार हालांकि वह तुरंत प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल सकते हैं. डेविड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लिए विशेष जगह बनाई है. वह विश्व भर के टी20 लीग में खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

  • World Cup squad assembled!

    Here's the 15 who will represent our national men's team at the upcoming T20 World Cup and tour of India 🇦🇺 pic.twitter.com/DUgqUGWuyV

    — Cricket Australia (@CricketAus) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डेविड के माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. जब वह दो साल के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे. ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बयान में कहा, टिम डेविड ने विश्व भर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है. आरोन फिंच की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम इस महीने के आखिर में भारत का दौरा करेगी, जिसमें वह 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs HKG मैच में रोहित से आगे निकले कोहली, सूर्य कुमार ने युवराज को पछाड़ा, देखें इनके दिलचस्प आंकड़े

सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है. भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह कैमरन ग्रीन को रखा गया है. बेली ने कहा, यह लगभग वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पिछले साल पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. यह टीम अब घरेलू धरती पर इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित है. पिछले साल विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक बदलाव किया गया है तथा मिशेल स्वेपसन की जगह डेविड को टीम में लिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.