ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : रोहित शर्मा ने ओवल में रन बनाने का बताया तरीका, कैसे खुद को तैयार करें खिलाड़ी

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 5:05 PM IST

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खिलाड़ियों को खुद से बात करने की सलाह दी है ताकि ओवल की पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें...

Rohit Sharma Tips For the Oval Pitch
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ

लंदन : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को सफेद कूकाबूरा से लाल ड्यूक्स में स्विच करने की टिप्स और तकनीकि बतायी है. युवाओं को मैच के पहले प्रेरित करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को अपने मानसिक पहलू पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह चुनौती अब आधुनिक समय के खिलाड़ी के लिए नई नहीं है. अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए तैयारी कर रहे 15 भारतीय खिलाड़ियों में से चौदह आईपीएल में सक्रिय थे और सभी ने अप्रैल और मई में जमकर क्रिकेट खेला है. इनमें से कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को मेरी तरह खुद से बात करनी चाहिए और नयी कंडीशन में खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए.

Rohit Sharma Tips For the Oval Pitch
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान

रोहित बोले-
"यदि आप खेलने जा रहे हैं, तो यह कुछ ऐसा है, जिसके लिए आपको मानसिक रूप से आना होगा. आपको माहौल के अनुरूप ढालना होगा. आपको अपनी तकनीक में जो कुछ भी करने की आवश्यकता है, उसके अनुसार खुद को समायोजित करें,"

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा ने कहा-
"लेकिन इससे भी अधिक, मुझे लगता है कि यह सिर्फ अपने से हो सकता है. आप अपने से बात करने और अधिक मानसिक रूप से तैयार हो सकते हैं. टीम में बहुत से अन्य लोगों ने ऐसा नहीं किया है, क्योंकि हमें टीम में कई नए चेहरे भी मिले हैं."

अपने बारे में बोलते हुए रोहित ने कहा कि मैं खुद पर विश्वास करता हूं. सबको भी करना होगा. 2019 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में लीडिंग रन-स्कोरर रहे रोहित ने यहां की पिच पर अपनी बल्लेबाजी की याद दिलायी. उस दौरान खेली गयी नौ पारियों में 648 रन बनाए थे, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल था. इसके साथ ही साथ 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज में भी वह टेस्ट में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर बने थे और द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में शतक भी लगाया था.

Rohit Sharma Tips For the Oval Pitch
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान

इंग्लैंड में एक बल्लेबाज के रूप में काफी कठिन चुनौती होती है. इंग्लैंड में सामान्य रूप से, बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति होती है. जब तक आप अपने आपको मानसिक रूप से तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. आपको जानना होगा कि आपको बल्लेबाज के रूप में कैसे सफलता मिल सकती है.

रोहित बोले-
"एक बात जो मैंने बल्लेबाजी के दौरान 2021 में महसूस की थी, मौसम बहुत कुछ बदलता रहता है. इसलिए आपको लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करना पड़ता है और यही इस प्रारूप की चुनौती है और अगर आप उस फोकस को बनाए रखते हैं, तो द ओवल में रन बनाना आसान हो सकता है."

उन्होंने कहा, "जैसा कि हम जानते हैं कि यह शायद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी वाली विकेटों में से एक है. आप अपने शॉट्स के लिए मौका पा सकते हैं. यहां की चौकोर बाउंड्री काफी तेज़ होती हैं. इसलिए यह केवल अपने आप को सफल बनाने के लिए केवल एक ही मंत्र है कि आपको लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करना है."

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.